पटना: रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को है इसे लेकर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बनी हुई है और सराफा बाजार की रौनक बढ़ गई है. लोग होली में नए वस्त्र के साथ-साथ नए आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं. आज रविवार के दिन सोने-चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. इसके नए दाम सोमवार को जारी किए जाएंगे. आज 22 कैरेट सोने का रेट 51520 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56480 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी का भाव 66980 रुपये प्रति किलो है.
पढ़ें-Gold Silver Price Today: होली नजदीक आते ही सोने-चांदी की चमक बढ़ी, जानें आज क्या रेट?
होली पर साराफा बाजार में रौनक: सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि होली के मौसम में हर चीज का बाजार अच्छा चलता है. हालांकि उन्होंने कहा कि रविवार के दिन सोने का नया रेट जारी नहीं किया जाता है लेकिन बहुत सारे जो दुकानदार हैं ग्राहकों को लुभाने के लिए अपना रेट कम करके बेच देते हैं. हलाकि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. सोमवार को नया रेट जारी किया जाएगा. वहीं सोने और चांदी के दाम कुछ दिनों के बाद और बढ़ सकते हैं.
हॉलमार्क के आभूषण की डिमांड: बता दें कि राजधानी पटना का बाकर गंज सराफा बाजार और बोरिंग रोड सराफा बाजार देर रात तक ग्राहकों के इंतजार में खुला रह रहा है. वहीं ग्राहक पहुंचकर डिजाइनर आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं ग्राहकों की कोशिश यही होती है कि शुद्ध सोने से बने आभूषण की खरीदारी करें जिसके लिए हॉलमार्क आभूषण खरीदारी करते हैं. इसलिए सराफा कारोबारी भी अब हॉलमार्क से बने आभूषण अपने दुकानों में ज्यादा रखते हैं. हॉलमार्क के आभूषण की डिमांड बढ़ रही है.