पटना/ नई दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में यूरोपियन कमीशन और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से ग्लोबल वैक्सीनेशन समिट का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने देश का प्रतिनिधित्व किया. 100 देशों से आए प्रतिनिधियों ने टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाने पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. इसे बढ़ावा देने पर बल दिया गया, ताकि टीकाकरण न कराने के कारण होने वाली मौतों को रोका जा सके.
टीकाकरण जरूरी- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप जब किसी बीमारी के बचने के लिए टीका लगाते हैं, तो केवल अपने आप को नहीं बचाते, बल्कि अपने आसपास रहने वाले लोगों की भी रक्षा करते हैं. टीका लगाने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है. इसके प्रति जागरूक होने की सभी को आवश्यकता है. इसमें सभी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं. इस तरह के वैश्विक मंच से पूरे विश्व में यह संदेश जा रहा है कि टीकाकरण को लेकर सभी कितने संवेदनशील हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण से 30 लाख लोगों को हर साल विभिन्न बीमारियों से बचाया जा रहा है. इसे और अधिक बढ़ाना है.
![patna/delhi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4421736_bihar.jpg)
'टीका को लेकर विश्वास बढ़ाने की जरूरत'
इस एक दिवसीय समिट में 100 देशों के राजनेताओं और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ, मीडिया, एनजीओ आदि के प्रतिनिधि शामिल थे. वहीं, चौबे ने समिट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टीके को लेकर सामाजिक विश्वास को बढ़ाने के लिए कदम उठाना जरूरी है. टीका अनुसंधान विकास और इनोवेशन को बढ़ावा देना यह उद्देश्य होना चाहिए. टीकाकरण के स्वास्थ्य, सुरक्षा और समृद्धि को आश्वस्त करने के लिए वैश्विक प्रतिक्रिया के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना है.