ETV Bharat / state

पटना में फिर डराने लगा है कोरोना, दुल्हिन बाजार में एक युवती मिली पाॅजिटिव - ETV Bharat News

पटना के दुल्हिन बाजार में एक युवती कोरोना पाॅजिटिव (One corona positive in Patna ) पाई गई है. इसके बाद से राजधानी में दहशत बढ़ गई है. लड़की में संक्रमण के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे. वहीं पटना जंक्शन पर 288 लोगों की कोविड जांच में कोई पाॅजिटिव नहीं मिला. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 9:20 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार में 26 वर्षीय एक लड़की कोरोना पॉजिटिव (girl was found corona positive in Patna) पाई गई है. इसके साथ ही एक बार फिर से राजधानी में कोरोना का दहशत बढ़ने लगा है. लड़की में संक्रमण के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे. उसे शरीर की अन्य बीमारी के इलाज के लिए कोरोना जांच कराने को कहा गया. जांच के क्रम में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. वहीं मंगलवार को पटना जंक्शन पर रात आठ बजे तक 288 लोगों की कोविड जांच की गई. इसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव मिली.

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर यात्री बरत रहे लापरवाही, बिना कोरोना टेस्ट कराए बाहर निकल जाते हैं कई लोग

जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस भेजा गया सैंपलः दुल्हिन बाजार में पाॅजिटिव मिली लड़की का सिटी वैल्यू 28 है. सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस भेजा गया है. जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों का कहना है कि हल्की सर्दी जुकाम के लक्षण हैं. इसे कोई लक्षण नहीं कहा जाएगा. लड़की पूरी तरह से स्वस्थ्य है. जिला में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है. लड़की में मिलने वाला कोरोना संक्रमण का वैरिएंट क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है.

राजधानी में दिखने लगा कोरोना का दहशतः कोरोना संक्रमण की दहशत एक बार फिर राजधानी में दिखने लगी है. दूसरी लहर को याद कर लोग सिहर उठते हैं. हालांकि राहत की बात है कि अभी तक बिहार में नए वैरिएंट के मामले सामने नहीं आए हैं. फिर भी स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कोविड टेस्ट के लिए टीम बैठाई गई है. पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को तैनात कर दिया गया है.

एयरपोर्ट और पटना जंक्शन पर तीन शिफ्टों में हो रही जांचः जंक्शन और एयरपोर्ट पर टीम को तीन शिफ्ट में लगया जाता है. मंगलवार सुबह 6:00 बजे से पटना जंक्शन पर रात्रि 8:00 बजे तक 288 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है. इसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्यकर्मी एंटीजन किट के माध्यम से लोगों की कोविड जांच करते हैं, लेकिन पटना जंक्शन पर आने और जाने के लिए कई गेट हैं. एक गेट पर ही कोविड टेस्ट के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को बैठाया गया है.

भीड़भाड़ वाले जगहों पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालनः स्वास्थ्यकर्मी जिन लोगों का कोविड टेस्ट करते हैं. उनका नाम, पता, मोबाइल, नंबर भी रजिस्टर में लिखते हैं. साथ ही अपने बड़े अधिकारी को भी उसका डिटेल सौंपते हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भले ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलर्ट रखा गया है, लेकिन लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क के ही घूमते नजर आ रहे हैं .अभी न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क पहन रहे हैं.

पटना जंक्शन पर नहीं चल रहा जागरूकता कार्यक्रमः पटना जंक्शन पर रेलवे प्रशासन की तरफ से भी कोई जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है. साथ ही मास्क पहनने के लिए भी लोगों से नहीं कहा जा रहा है. इस कारण से अब भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे. भीड़-भाड़ वाले इलाके में इक्का-दुक्का लोग ही मास्क लगाए नजर आते हैं. शारीरिक दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में यदि कोई संक्रमित हुआ तो फिर कई लोग उसकी चपेट में आ सकते है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार में 26 वर्षीय एक लड़की कोरोना पॉजिटिव (girl was found corona positive in Patna) पाई गई है. इसके साथ ही एक बार फिर से राजधानी में कोरोना का दहशत बढ़ने लगा है. लड़की में संक्रमण के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे. उसे शरीर की अन्य बीमारी के इलाज के लिए कोरोना जांच कराने को कहा गया. जांच के क्रम में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. वहीं मंगलवार को पटना जंक्शन पर रात आठ बजे तक 288 लोगों की कोविड जांच की गई. इसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव मिली.

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर यात्री बरत रहे लापरवाही, बिना कोरोना टेस्ट कराए बाहर निकल जाते हैं कई लोग

जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस भेजा गया सैंपलः दुल्हिन बाजार में पाॅजिटिव मिली लड़की का सिटी वैल्यू 28 है. सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस भेजा गया है. जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों का कहना है कि हल्की सर्दी जुकाम के लक्षण हैं. इसे कोई लक्षण नहीं कहा जाएगा. लड़की पूरी तरह से स्वस्थ्य है. जिला में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है. लड़की में मिलने वाला कोरोना संक्रमण का वैरिएंट क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है.

राजधानी में दिखने लगा कोरोना का दहशतः कोरोना संक्रमण की दहशत एक बार फिर राजधानी में दिखने लगी है. दूसरी लहर को याद कर लोग सिहर उठते हैं. हालांकि राहत की बात है कि अभी तक बिहार में नए वैरिएंट के मामले सामने नहीं आए हैं. फिर भी स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कोविड टेस्ट के लिए टीम बैठाई गई है. पटना जंक्शन और एयरपोर्ट पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को तैनात कर दिया गया है.

एयरपोर्ट और पटना जंक्शन पर तीन शिफ्टों में हो रही जांचः जंक्शन और एयरपोर्ट पर टीम को तीन शिफ्ट में लगया जाता है. मंगलवार सुबह 6:00 बजे से पटना जंक्शन पर रात्रि 8:00 बजे तक 288 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है. इसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. स्वास्थ्यकर्मी एंटीजन किट के माध्यम से लोगों की कोविड जांच करते हैं, लेकिन पटना जंक्शन पर आने और जाने के लिए कई गेट हैं. एक गेट पर ही कोविड टेस्ट के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को बैठाया गया है.

भीड़भाड़ वाले जगहों पर नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालनः स्वास्थ्यकर्मी जिन लोगों का कोविड टेस्ट करते हैं. उनका नाम, पता, मोबाइल, नंबर भी रजिस्टर में लिखते हैं. साथ ही अपने बड़े अधिकारी को भी उसका डिटेल सौंपते हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भले ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलर्ट रखा गया है, लेकिन लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क के ही घूमते नजर आ रहे हैं .अभी न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क पहन रहे हैं.

पटना जंक्शन पर नहीं चल रहा जागरूकता कार्यक्रमः पटना जंक्शन पर रेलवे प्रशासन की तरफ से भी कोई जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाया जा रहा है. साथ ही मास्क पहनने के लिए भी लोगों से नहीं कहा जा रहा है. इस कारण से अब भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे. भीड़-भाड़ वाले इलाके में इक्का-दुक्का लोग ही मास्क लगाए नजर आते हैं. शारीरिक दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में यदि कोई संक्रमित हुआ तो फिर कई लोग उसकी चपेट में आ सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.