पटना: राजधानी पटना के फतुहा स्टेशन (Fatuha Station) के नजदीक एक युवक और युवती ट्रेन हादसे का शिकार हो गये. जिससे युवती की घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची रेलवे पुलिस घायल को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Patna Medical College and Hospital) ले गयी. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, जीआरपी मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- पटना में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों को कुचला, 2 की मौत
जानकारी के मुताबिक फतुहा थाना क्षेत्र के फतुहा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक और युवती ट्रेन की चपेट में आ गये. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल युवक की पहचान आरा जिले के आरियावां बाजार स्थित करवनिया गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है.
वहीं, जीआरपी इस घटना की प्रत्येक बिन्दु पर जांच कर रही है. आखिरकार युवक और युवती कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. कहीं वे ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या तो नहीं करना चाहते थे. दोनों का आपस में क्या संबंध था. वे किसी के दबाव में तो नहीं थे. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. जीआरपी ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. इस मामले में दोनों के परिजनों से भी जानकारी ले ली गई है.
ये भी पढ़ें- बांका में ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी पुलिस वाहन में मारी जोरदार टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत
'एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आये युवक और युवती दोनों आरा जिला के अरियावां बाजार स्थित करवनिया के निवासी हैं. युवक का नाम दीपक है.' -धर्मेन्द्र कुमार रजक, जीआरपी, फतुहा स्टेशन