पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर हिंदुओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराकर हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया. जात के नाम पर आरक्षण दे रहे हैं.
गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार पर हमला: केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. जातीय गणना से पहले भी सरकार रक्षा बंधन में भी तुगलकी फरमान लेकर आई थी. लेकिन हिंदुओं ने दिखा दिया, स्कूल में हिंदू नहीं गए. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को मोहम्मद साहब कहकर भी संबोधिति किया.
"सरकार फिर तुगलकी फरमान लेकर आई है. हिंदू शिक्षकों के लिए उपासना (नवरात्रि) के समय प्रशिक्षण रखा गया है. मोहम्मद साहब ( नीतीश कुमार, लालू यादव) आप में हिम्मत है कि जुम्मा के समय ऐसा कोई तुगलकी फरमान ला दें? "- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'हिंदु खड़ा होगा.. आपका खटिया खड़ा होगा': गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि तुगलकी फरमान यहां नहीं चलने वाला है क्योंकि ये पाकिस्तान नहीं है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया कि आखिर कितना तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू बता देगा. हिंदू जिस दिन इकट्ठा होगा उस दिन आपका (नीतीश कुमार) खटिया खड़ा होगा. इस बार नालंदा में खटिया खड़ा होगा.
'नीतीश कुमार और लालू दोनों हैं मोहम्मद साहब': जब गिरिराज सिंह से मीडिया ने पूछा कि मोहम्मद साहब कौन हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यहां के दो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव मोहम्मद साहब हैं. मैं बिहार में दो मुख्यमंत्री मानता हूं. अभी के हालात में नीतीश कुमार अकेले मुख्यमंत्री नहीं हैं बल्कि लालू भी मुख्यमंत्री हैं. मेरे लिए दोनों ही मोहम्मद साहब हैं.