पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अवैध मस्जिद और मदरसों पर रोक लगाने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी करते कहा कि बिहार में अवैध मस्जिद और मदरसों की बाढ़ आ गई है. बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए. धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए. गिरिराज सिंह के इस बयान जदयू मंत्रियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
"नीतीश कुमार का 18 साल का ट्रैक रिकार्ड रहा है. बिहार में कभी भी जातीय, धार्मिक और सामाजिक तनाव नहीं हुआ है. सबको साथ लेकर चले हैं. ना पहले हुआ है और ना आगे होगा. जब चुनाव आ गया तो इनको (बीजेपी) खतरा दिखाई देने लगेगा, लेकिन बिहार में कोई खतरा नहीं है."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री
फंड नहीं देने पर केंद्र पर साधा निशानाः भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने यदि सर्वे करवाया है तो लिस्ट भेजना चाहिए. जब अवैध मदरसा की बात कर रहे हैं तो निश्चित रूप से सर्वे करवाया होगा. अशोक चौधरी ने कहा कि मदरसे भी हैं बड़ी संख्या में स्कूल भी हैं और उसमें बच्चे पढ़ तो रहे हैं. अशोक चौधरी ने कहा वैध हो या अवैध जब आप पैसा भेज ही नहीं रहे हैं तो प्राइवेट स्कूल है. वह क्यों नहीं बंद होना चाहिए, सिर्फ मदरसा ही क्यों.
चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए हिंदू मुस्लिम कर रहे हैंः अशोक चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक के बच्चे पढ़ेंगे तब ना उनको पता चलेगा हिंदू क्या है मुस्लिम क्या है. नीतीश कुमार ने जब सत्ता संभाली थी 12% बच्चे स्कूल से बाहर थे. आज इनकी संख्या काफी कम गई है. अशोक चौधरी ने कहा कि गिरिराज सिंह हिंदू-मुस्लिम करते हैं, जबकि दुनिया कहां से कहां चली गई. ये लोग चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः BJP के 'आतंकी पढ़ाई' वाले बयान पर JDU ने कहा- 'बदनाम करना ठीक नहीं'
इसे भी पढ़ेंः 'एग्जिट पोल में NDA की स्थिति ठीक नहीं, लोकसभा में सरकार बनाएगी I.N.D.I.A.' : संजय झा