नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने एनडीए में रहते हुए बिहार में विकास को लेकर इतिहास रचा है.
जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी सरकार
उन्होंने कहा कि विकास और सामाजिक समरसता को लेकर जो विश्वास जनता ने एनडीए पर किया है, मुझे उम्मीद है कि वह पूरा होगा. आशा है कि नीतीश कुमार जनता की हर उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. लोगों को रोजगार मिले यह बड़ी चुनौती है. इस समस्या का निदान एनडीए सरकार को निकालना होगा.
गिरिराज ने कहा कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह एनडीए की सरकार रहने से बिहार में और तेजी से विकास के कार्य होंगे. डबल इंजन की सरकार का फायदा बिहार को मिलेगा.
14 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
बता दें आज नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ जेडीयू के 5, बीजेपी के 7 और वीआईपी और हम के 1-1 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.