बेगूसराय: कभी नीतीश कुमार के पक्ष में बयान देने वाले गिरिराज सिंह ने इन दिनों यू-टर्न ले लिया है. पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं. जिससे यह साफ पता चल रहा है कि एनडीए में सबकुछ सामान्य नहीं है.
गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और जंगलराज के खात्मे के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं और आगे भी देता रहूंगा.
जेडीयू को आपत्ति होना तय
राजनीतिक गलियारे में गिरिराज सिंह के इस बयान के क्या-क्या मायने निकाले जाएंगे, यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन, इतना तो साफ है कि गिरिराज और नीतीश कुमार के बीच मनमुटाव बरकरार है. साथ ही गिरिराज के इस बयान के बाद जेडीयू खेमे में खलबली मचना भी तय है.