पटना: गंगा, पुनपुन, सोन, दरधा, कररुआ समेत अन्य नदियों में आए उफान के चलते पटना जिला का बड़ा इलाका बाढ़ (Flood in Patna) प्रभावित है. धनरूआ (Dhanarua) प्रखंड के अधिकतर गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ के पानी के साथ खतरनाक जानवरों के भी गांव के पास आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना से मुंगेर तक गंगा का तांडव, निचले इलाकों में कहर ढा रहा बाढ़ का पानी
शुक्रवार को धनरूआ में कई जगह घड़ियाल दिखा. नदी नालों के पानी में घड़ियाल देख लोगों में दहशत है. डर के मारे लोग नदी किनारे जाने से बच रहे हैं. तेलहाड़ी गांव के रामपुर बराज में कई घड़ियाल दिख रहे हैं. वीर अलीपुर के पास भी घड़ियाल दिख रहे हैं. ग्रामीणों ने दावा किया है कि कई बकरियों को बाढ़ के साथ आए जानवरों ने खा लिया है.
बता दें कि धनरूआ प्रखंड की अधिकतर आबादी पिछले चार दिनों से दरधा, कररूआ और महतमाइन नदी के बढ़े जलस्तर और तटबंध टूटने से परेशान है. धनरूआ प्रखंड के अधिकतर गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है. वीर, इमलिया, भखरी, अलीपुर, सिमहाड़ी, अरमल, छाती, सोनमई, कुशवन, दौलता, निजामत, ननोरी, सिराधिपर, देवदहा, बहरामपुर, अमरपुरा, आंतपुर आदि जगहों पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है. इन गांव के लोग बाढ़ के पानी से घिरे हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: सुपौल में युवक की हत्या पर गुस्साई भीड़ ने किया पथराव, जवाब में पुलिस ने दागी रबर गोलियां