पटना: जदयू की ओर से भी महिला दिवस पर पार्टी दफ्तर के कर्पूरी सभागार में 8 मार्च को मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर कई महिलाएं जदयू का दामन थामेंगी.
यह भी पढ़ें: महिला दिवस स्पेशल: लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी, जज्बे से बनाई अलग पहचान
पोस्टर पर दिखने लगी महिलाएं
महिला दिवस के अवसर पार्टी महिलाओं को अपनी ओर खींचने के लिए जगह-जगह नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के उत्थान में किए गए कामों का पोस्टर लगा रही है. पार्टी कार्यालय में जदयू महिला प्रकोष्ठ की तरफ से आगामी कार्यकर्म की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
यह भी पढ़ें: ...जब देखा नहीं गया दर्द तो बुजुर्ग महिला ने स्कूल के नाम कर दी अपनी जमीन
आधी आबादी के लिए नीतीश ने किया पूरा काम
जदयू नेताओं का दावा है कि सूबे में आधी आबादी के लिए पूरा काम सिर्फ नीतीश कुमार ने ही किया है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने ही आधी आबादी को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया और महिलाओं की मांग पर शराबबंदी लागू की.