पटना: कोरोना के बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का रंग राजनेताओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. जिले में बैठक और रैलियों का दौर तेज हो गया है. कोई वर्चुअल तो कोई एक्चुअल बैठक कर मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटा दिख रहा है.
वहीं, इसी कड़ी में अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के प्रांतीय महासचिव बलराम मंडल ने भी मोकामा टाल क्षेत्र का भ्रमण शुरू कर दिया है.
संपर्क अभियान का आगाज
बता दें कि धानुक समाज को सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने की मांग को लेकर बलराम मंडल ने मंगलवार को तारतर, डगरपर, मिर्जाखोन्दी, कररा, बाघाचक, जानपुर, जंदीनगर समेत दर्जनों गांवों में संपर्क अभियान का आगाज किया और सुशासन की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
सुशासन सरकार पर साधा निशाना
महासचिव बलराम मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने धानुक समाज का सियासी दोहन किया. समाज के उत्थान में कोई भूमिका अदा नहीं की. जिस वजह से धानुक समाज बिहार में सुशासन की सरकार से ऊब गयी है. समाज के लोगों को किसी तरह का कोई भी मदद नहीं दिया जा रहा है.