पटना (मसौढ़ी): जिले के मसौढ़ी थाना में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गई. सिलेंडर ब्लास्ट की ये घटना थाने के सिपाही बैरक में घटी. वहीं गैस सिलेंडर फटते ही पूरे थाना समेत आस पास के भी लोग चौंक गए. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारी हादसे की जांच में जुट गए हैं.
मसौढ़ी थाने में उस वक्त अफरात फरी मच गई, जब सिपाही बैरक में अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया. सिलेंडर फटते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
बड़ा हादसा टला
वहीं, सिलेंडर फटते ही थाना में सभी पदाधिकारी और सिपाही दौड़ते हुए सिपाही बैरक के तरफ भागे. हालांकि, जिस वक्त ये विस्फोट हुआ, उस वक्त बैरक में कोई भी सिपाही मौजूद नहीं था. इसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
जांच में जुटे अधिकारी
थानाध्य्क्ष रंजीत रजक ने बताया कि इस घटना में हमारे सभी सिपाही बाल-बाल बच गए क्योंकि विस्फोट के वक्त कोई भी सिपाही बैरक में नहीं था. गैस सिलेंडर में आग कैसे लगी, इस बात की जांच की जा रही है.