ETV Bharat / state

पटना: गर्दनीबाग थाना पर आरोप, एफआईआर में की गई है हेराफेरी - Gardnibagh police station accused

उदय का कहना है कि उसकी बहन ने अपहरण के साथ फिरौती की मांग करने का मामला दर्ज कराया था. लेकिन गर्दनीबाग थाना ने एफआईआर को गुमशुदगी में तब्दील कर दिया है.

गर्दनीबाग थाना
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 6:31 PM IST

पटना: राजधानी में एक बार फिर पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है. किडनैपिंग के मामले में आवेदन देने आए पीड़ित पक्ष ने गर्दनीबाग थाने पर आरोप लगाया है. इनका कहना है कि थाने में अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन एफआईआर रिपोर्ट में लापता होने का मामला दर्ज है.

दरअसल, पटना के अनिसाबाद रघुनाथ टोला के रहने वाले विकास 2 दिन पहले अपने घर से सेविंग कराने की बात कहकर बाहर गये थे लेकिन आज तक वापस नहीं आए. विकास के रिश्तेदार उदय कुमार का कहना है कि उसके जीजा के अपहरण का मामला दर्ज कराने उसकी बहन पिंकी 2 दिनों पहले पटना के गर्दनीबाग थाने आई थी.

patna
गर्दनीबाग थाना में दर्ज एफआईआर

गर्दनीबाग थाना पर आरोप
अपने पति के अपहरण का एफआईआर दर्ज कराकर वो वापस आ गई. आज जब पिंकी का भाई उदय थाना पहुंचा तो एफआईआर कॉपी को बदला देख हक्का बक्का रह गया. उदय का कहना है कि उसकी बहन ने अपहरण के साथ फिरौती की मांग करने का मामले दर्ज कराया था. लेकिन गर्दनीबाग थाना ने एफआईआर को गुमशुदगी में तब्दील कर दिया है.

मामले की जानकारी देते अपहृत के रिश्तेदार

अपहरण कर फिरौती की मांग
जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद पैसों की लेन-देन से जुड़ा है. दरअसल विकास ने कुछ महीनों पहले अपने दोस्त के साथ मिलकर ढाई कट्ठे जमीन का एक प्लॉट बेचा था. इसी जमीन के रुपए को लेकर विकास और उसके दोस्त के बीच विवाद हुआ था. उदय की मानें तो किडनैपर ने विकास का मोबाइल फोन इस्तेमाल किया है. और विकास के दोस्त रौशन के मोबाइल पर फिरौती की मांग की है. किडनैपर ने एक तस्वीर भी भेजी है जिसमें विकास के साथ मारपीट होने की पुष्टि हुई है.

पटना: राजधानी में एक बार फिर पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है. किडनैपिंग के मामले में आवेदन देने आए पीड़ित पक्ष ने गर्दनीबाग थाने पर आरोप लगाया है. इनका कहना है कि थाने में अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन एफआईआर रिपोर्ट में लापता होने का मामला दर्ज है.

दरअसल, पटना के अनिसाबाद रघुनाथ टोला के रहने वाले विकास 2 दिन पहले अपने घर से सेविंग कराने की बात कहकर बाहर गये थे लेकिन आज तक वापस नहीं आए. विकास के रिश्तेदार उदय कुमार का कहना है कि उसके जीजा के अपहरण का मामला दर्ज कराने उसकी बहन पिंकी 2 दिनों पहले पटना के गर्दनीबाग थाने आई थी.

patna
गर्दनीबाग थाना में दर्ज एफआईआर

गर्दनीबाग थाना पर आरोप
अपने पति के अपहरण का एफआईआर दर्ज कराकर वो वापस आ गई. आज जब पिंकी का भाई उदय थाना पहुंचा तो एफआईआर कॉपी को बदला देख हक्का बक्का रह गया. उदय का कहना है कि उसकी बहन ने अपहरण के साथ फिरौती की मांग करने का मामले दर्ज कराया था. लेकिन गर्दनीबाग थाना ने एफआईआर को गुमशुदगी में तब्दील कर दिया है.

मामले की जानकारी देते अपहृत के रिश्तेदार

अपहरण कर फिरौती की मांग
जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद पैसों की लेन-देन से जुड़ा है. दरअसल विकास ने कुछ महीनों पहले अपने दोस्त के साथ मिलकर ढाई कट्ठे जमीन का एक प्लॉट बेचा था. इसी जमीन के रुपए को लेकर विकास और उसके दोस्त के बीच विवाद हुआ था. उदय की मानें तो किडनैपर ने विकास का मोबाइल फोन इस्तेमाल किया है. और विकास के दोस्त रौशन के मोबाइल पर फिरौती की मांग की है. किडनैपर ने एक तस्वीर भी भेजी है जिसमें विकास के साथ मारपीट होने की पुष्टि हुई है.

Intro:राजधानी पटना में एक बार फिर से किडनैपिंग का मामला सामने आया है और इस किडनैपिंग के मामले में किडनैपिंग का आवेदन देने आए पीड़ित पक्ष के लोगों ने गर्दनीबाग थाने पर लगाया आरोप इस थाने में फिरौती का मामला दर्ज करवाने आए पीड़ितों का fir बदल मामले को रफा दफा करने की कोशिश करने का लगाया आरोप ....


Body:इस मामले में अपहृत विकास के साले उदय के की माने तो किडनैपिंग होने के बाद किडनैप ने विकास के दोस्त रौशन के मोबाइल पर रंगदारी की डिमांड की और रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं करने पर उसके जीजा के साथ मारपीट कर एक तस्वीर उसके दोस्त के मोबाइल पर भेजी जिसमें विकास के साथ मारपीट होने की पुष्टि हुई...

आपको बताते चलें कि विकास उदय का जीजा है और इस पूरे प्रकरण में उदय को अपने जीजा विकास के दोस्त सौरव के ऊपर भी शक है उदय की माने तो किडनैपिंग के बाद कॉल मैसेज और फोटो एक-एक कर सौरव के मोबाइल पर ही आए और उसने इसकी जानकारी उदय को दी...

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद रुपए के कारण होने का सामने आया है जिसमें ढाई कट्ठे जमीन का एक प्लॉट विकास ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कुछ महीनों पहले बेचा था और बताया जा रहा है कि इसी जमीन के रुपए को लेकर विकास और उसके दोस्त के बीच विवाद हुआ था और विकाश के किडनैपिंग के पीछे इस वजह को भी जोड़ कर देखी जा रही है , दूसरी तरफ अगर हम गर्दनीबाग थाना पुलिस की बात करें तो मामले की जानकारी मिलते हैं गर्दनीबाग थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है हालांकि गर्दनीबाग थानेदार के अनुसार अपहृत विकास को गर्दनीबाग थाने की टीम जल्द ही बरामद कर लेगी और जल्द ही इस पूरे मामले पर से पर्दा उठने का भी दावा भी पुलिस की ओर से किया गया है...







Conclusion:दरअसल राजधानी पटना के अनिशाबाद रघुनाथ टोला के रहने वाले विकास 2 दिन पहले अपने घर से सेविंग कराने की बातें कहकर घर से निकले और आज तक वापस नहीं आए विकास के साले उदय कुमार ने बताया कि उसके जीजा के अपहरण का मामला दर्ज करवाने उसकी बहन 2 दिनों पहले पटना के गर्दनीबाग थाने पहुंची थाना में अपने पति के अपहरण होने के एफ आई आर दर्ज करवाने के बाद उदय की बहन थाने से चली गई और आज जब अपहृत विकाश का साला आज थाना पहुंचता है तो उस f.i.r. कॉपी को बदला देख हक्का बक्का रह जाता है, अपहृत विकाश के साला उदय का कहना है कि उसकी बहन ने गर्दनीबाग थाने में अपने पति के अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया था और अपहर्ताओं द्वारा 12 लाख रुपए देने के बाद छोड़ने की बातें भी उस f.i.r. में दर्ज करवाई थी और आज जब वह थाना पहुंचता है तो उसके जीजा के अपहरण के एफआईआर को गुमशुदगी में तब्दील किया देखता है उदय ने आरोप लगाया है कि थाना के कर्मचारियों ने उसके जीजा के अपहरण का मामला गुमशुदगी में तब्दील कर दिया है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.