पटना: राजधानी में एक बार फिर पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है. किडनैपिंग के मामले में आवेदन देने आए पीड़ित पक्ष ने गर्दनीबाग थाने पर आरोप लगाया है. इनका कहना है कि थाने में अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन एफआईआर रिपोर्ट में लापता होने का मामला दर्ज है.
दरअसल, पटना के अनिसाबाद रघुनाथ टोला के रहने वाले विकास 2 दिन पहले अपने घर से सेविंग कराने की बात कहकर बाहर गये थे लेकिन आज तक वापस नहीं आए. विकास के रिश्तेदार उदय कुमार का कहना है कि उसके जीजा के अपहरण का मामला दर्ज कराने उसकी बहन पिंकी 2 दिनों पहले पटना के गर्दनीबाग थाने आई थी.
गर्दनीबाग थाना पर आरोप
अपने पति के अपहरण का एफआईआर दर्ज कराकर वो वापस आ गई. आज जब पिंकी का भाई उदय थाना पहुंचा तो एफआईआर कॉपी को बदला देख हक्का बक्का रह गया. उदय का कहना है कि उसकी बहन ने अपहरण के साथ फिरौती की मांग करने का मामले दर्ज कराया था. लेकिन गर्दनीबाग थाना ने एफआईआर को गुमशुदगी में तब्दील कर दिया है.
अपहरण कर फिरौती की मांग
जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद पैसों की लेन-देन से जुड़ा है. दरअसल विकास ने कुछ महीनों पहले अपने दोस्त के साथ मिलकर ढाई कट्ठे जमीन का एक प्लॉट बेचा था. इसी जमीन के रुपए को लेकर विकास और उसके दोस्त के बीच विवाद हुआ था. उदय की मानें तो किडनैपर ने विकास का मोबाइल फोन इस्तेमाल किया है. और विकास के दोस्त रौशन के मोबाइल पर फिरौती की मांग की है. किडनैपर ने एक तस्वीर भी भेजी है जिसमें विकास के साथ मारपीट होने की पुष्टि हुई है.