ETV Bharat / state

पटना: बिक्रम के गांधी आश्रम की है बदहाल स्थिति - बिक्रम गांधी आश्रम

पटना के बिकर्म थाना क्षेत्र में स्थित गांधी आश्रम का सरकार साफ-सफाई नहीं करा रही है. जिसके कारण यहां पर कचरा का अंबार है. वहीं,आश्रम समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने समिति के सदस्यों को साफ सफाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

patna
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 8:47 AM IST

पटना: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वीं वर्ष जयंती के अवसर पर पूरा देश शताब्दी वर्ष मना रहा है. बड़े-बड़े आयोजन किए जा रहे हैं. जगह-जगह सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नेता झाड़ू के साथ तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं. चंपारण में गांधी के महिमा का बखान होता है. वहीं दुर्भाग्यवश बिक्रम गांधी आश्रम की सरकार साफ-सफाई नहीं करा रही है. जिसके कारण यहां पर कचरा का अंबार है. इसके कारण यहां के लोगों में सरकार के लापरवाही के खिलाफ आक्रोश है.

इस आश्रम से कई क्रांतिकारी का है नाता
बिक्रम थाना क्षेत्र में आजादी के संघर्ष के दौरान महात्मा गांधी ने यहां आकर लोगों को जागरूक किया था. जिसके बाद यहां पर एक आश्रम का निर्माण कराया था. जिससे इलाके के नौजवानों में देश प्रेम की भावन जागृत हुई थी. गांधी आश्रम में आजादी के दीवाने सुभाष चन्द्र बोस, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, विनोवा भावे सहित कई लोग समय-समय पर आश्रम में आकर लोगों के साथ बैठक किया करते थे. लेकिन सरकार और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण आज यहां कचरा का ढ़ेर पड़ा हुआ है.

गांधी आश्रम में पड़ा है कचरा का ढ़ेर

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
आश्रम में लगे कचरा के बारे में जब बिक्रम अंचलाधिकारी गिनी लाल प्रसाद से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कल साफ कर दिया जाएगा. वहीं, गांधी आश्रम समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने समिति के सदस्यों को साफ सफाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके कारण यहां कचरा का ढे़र है. लेकिन सरकारी स्तर पर भी इसकी साफ-सफाई नहीं होती है. जिससे इलाके के शहीदों के उत्तराधिकारी सहित लोगों में सरकार के उदासीनता के खिलाफ आक्रोश है.

आश्रम
आश्रम में कचरा का अंबार

पटना: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वीं वर्ष जयंती के अवसर पर पूरा देश शताब्दी वर्ष मना रहा है. बड़े-बड़े आयोजन किए जा रहे हैं. जगह-जगह सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नेता झाड़ू के साथ तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं. चंपारण में गांधी के महिमा का बखान होता है. वहीं दुर्भाग्यवश बिक्रम गांधी आश्रम की सरकार साफ-सफाई नहीं करा रही है. जिसके कारण यहां पर कचरा का अंबार है. इसके कारण यहां के लोगों में सरकार के लापरवाही के खिलाफ आक्रोश है.

इस आश्रम से कई क्रांतिकारी का है नाता
बिक्रम थाना क्षेत्र में आजादी के संघर्ष के दौरान महात्मा गांधी ने यहां आकर लोगों को जागरूक किया था. जिसके बाद यहां पर एक आश्रम का निर्माण कराया था. जिससे इलाके के नौजवानों में देश प्रेम की भावन जागृत हुई थी. गांधी आश्रम में आजादी के दीवाने सुभाष चन्द्र बोस, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, विनोवा भावे सहित कई लोग समय-समय पर आश्रम में आकर लोगों के साथ बैठक किया करते थे. लेकिन सरकार और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण आज यहां कचरा का ढ़ेर पड़ा हुआ है.

गांधी आश्रम में पड़ा है कचरा का ढ़ेर

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
आश्रम में लगे कचरा के बारे में जब बिक्रम अंचलाधिकारी गिनी लाल प्रसाद से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कल साफ कर दिया जाएगा. वहीं, गांधी आश्रम समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने समिति के सदस्यों को साफ सफाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके कारण यहां कचरा का ढे़र है. लेकिन सरकारी स्तर पर भी इसकी साफ-सफाई नहीं होती है. जिससे इलाके के शहीदों के उत्तराधिकारी सहित लोगों में सरकार के उदासीनता के खिलाफ आक्रोश है.

आश्रम
आश्रम में कचरा का अंबार
Intro:सरकारी उपेक्षा के कारण बिक्रम के गांधी आश्रम में गन्दगी का लगा अम्बार ।
कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150 वा जयंती मनाने की तैयारी में जुटा है राष्ट्र ।
गांधी आश्रम विकास समिति के सदस्यों ने बैठक कर कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती मनाने का लिया निर्णय ।


Body:पटना जिला अन्तर्गत बिक्रम में आजादी के संघर्ष के दौरान 1921 वर्ष में महात्मा गांधी ने बिक्रम में आकर लोगो को जागरूक कर एक आश्रम का निर्माण कराया था जहाँ इलाके के नवजवानों को देश प्रेम की भावनाओ को जागृत किया जाता था ,उस गांधी आश्रम में आजादी के दीवाने सुभाष चन्द्र डॉ राजेन्द्र प्रसाद जवाहर लाल नेहरू विनोवा भावे सहित तत्कालीन नेताओ ने समय समय पर आश्रम में आकर लोगो के साथ बैठक किया करते थे ।
चंपारण के बाद महात्मा गांधी मई 1947 में दंगा के दौरान बिक्रम में आये थे लेकिन दुर्भाग्य वस पटना जिला के बिक्रम में गांधी आश्रम झा दोबारा राष्ट्रपिता स्वयं आये आजादी के समय ।
वही आश्रम में बैठक के बाद देश के दीवाने ने बिक्रम थाना पर अंग्रेजो के खिलाफ तिरंगा झंडा को लहराने के लिए चल पड़े ,वही अंग्रेज के हुकूमत के तत्कालीन थानेदार ने सैनिकों को आदेश देकर कई देश के वीर सपूतों को गोली से छलनी कर दिया था वही जिसमे तीन वीर सपूत शहीद हो गए थे बिक्रम के गोड़खडी के रंगनाथ सिंह दुल्हिन बाजार के बूटाई राम रानीतलाब काब के त्रिबेनी सिंह शहीद हुये थे ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150 वा वर्ष जयंती के अवसर पर पूरा राष्ट्र शताव्दी वर्ष मना रहा है, बड़े बड़े आयोजन किये जा रहे है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को आदर्श मानते हुए स्वकच्छता के बात कहते थकते नही ,जगह जगह सफाई अभियान चलाया गया जिसमे नेता गन झाड़ू के साथ तस्वीरों में दिखाई देते है लेकिन बिहार के चंपारण में गांधी के महिमा का बखान होता है लेकिन दुर्भाग्यवश बिक्रम गांधी आश्रम की सुधि नही सरकार नही लेती ,यह अपने आप मे सवाल बन कर रह गया है ।
जबकि गांधी आश्रम में केंद्र और विहार सरकार के मंत्री आकर विकास की घुटी पिलाते रहते है ।
बतादे की हरिहर प्रसाद जी माता वसुमती देवी द्वारा भोजनालय भवन का 28 /2/1946 में निर्माण कराया गया था ,जिसमे में देश के आजादी के दीवानों के लिए भोजन बनाया जाता था।
गांधी आश्रम में लगे गन्दगी अम्बार के कारणों का बिक्रम अंचलाधिकारी गिनी लाल प्रसाद से जब पूछा तो कहा की कल सफाई कर दिया जयगा ।
वही गांधी आश्रम समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने समिति के सदस्यों को साफ सफाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और सरकारी स्तर पर भी सफाई नही कराते है जिससे इलाके के शहीदों के उत्तराधिकारी सहित इलाके के लोगो मे सरकारी मुलाजीमो के उदासीनता से आक्रोशित है ।



Conclusion:बिक्रम प्रखंड के अंचलाधिकारी गिनी लाल प्रसाद ने मीडिया के सवाल पर कहा की गांधी आश्रम में लगी गन्दगी को कल सफाई कर दिया जयगा ,इससे अष्पस्ट जाहिर होता है कि उस वीर सपूतों के धरोहर गांधी आश्रम के प्रति सरकारी मुलाजिम कितना गम्भीर है लोगो को सरकारी मुलाजिम के खिलाफ नाराजगी स्वभाविक है ।
बाइट
1 गांधी आश्रम के संयोजक (अरुण कुमार आजाद )
2बिक्रम अंचलाधिकारी(गिनी लाल प्रसाद)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.