पटना: राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर गंगोत्री 2023 का आयोजन चल रहा है. इस आयोजन को देखने तथा इसके विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस मौके पर आज गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंची महिलाओं ने मां गंगा की आरती उतारी. विश्व शांति को बढ़ावा देने के लिए 501 दीपक जलाए गए. इस महा गंगा आरती के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: प्रदूषण और पर्यावरण संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता, 20 हजार का इनाम जीतने का मौका
रंगोत्सव का थीम: गंगोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन भारतीय परंपरा संस्कृति को संरक्षित करने और नदियों के साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से गंगोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. विकास बख्शी ने बताया कि 11 दिनों तक यह गंगोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. आज कत्थक नृत्य के साथ रंगोत्सव का थीम रखा गया, जिसमें बाहर से आए कलाकारों के द्वारा नृत्य पेश किया गया.
"देश में प्रांतिक वेशभूषा में एक साथ जितनी भी महिलाएं गंगोत्री में पहुंची उनके द्वारा एक परिधान में गंगा आरती की गई, जो काफी मनमोहक नजर आई. साथ ही साथ पढ़ती थी तरीके से एक परिधान में मां गंगा की आरती उतारी जाती है. 11 दिनों तक लगातार गंगा आरती कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का तैयारी है"- विकास बख्शी
गंगोत्सव का आयोजनः विकास ने बताया कि पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर जिस तरह से गंगोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इससे लोगों में एक अच्छा मैसेज जा रहा है कि नदी को साफ सुथरा रखें. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि अपनी परंपरागत संस्कृति को संरक्षित रखें. इसके पहले गंगा महाआरती के आयोजन में ऋषि मुनि के द्वारा अलग-अलग भाषाओं में गंगा आरती कराया गया था.