नई दिल्ली/पटनाः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फॉर्म तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि इस फॉर्म को भरकर थाने में जमा करा देने से उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा. हालांकि दिल्ली पुलिस के एसीपी ने इसे फर्जी बताया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्जी फॉर्म
गांधीनगर के एसीपी सिद्धार्थ जैन ने कहा कि एक फॉर्म व्हाट्सएप और दूसरे सोशल ऐप पर शेयर हो रहा है. जिसे लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में फंसे हुए बिहार और यूपी के लोग भरकर थानों में जमा कर रहे है.
अवफाहों पर न दें ध्यान
एसीपी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं की प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई भी फॉर्म नही निकाला गया है. यह एक अफवाह है. इन अवफाहों पर आप ध्यान न दें. अगर इन अफवाहों में आकर कोई लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी, साथ ही आगे अगर ऐसी कोई सुविधा होगी आपको प्रशासन के द्वारा बता दिया जाएगा.