पटना: जिले में हुई भीषण बारिश से पूरा पटना पानी-पानी हो गया है. इस मूसलाधार बारिश ने गांधी मैदान के फुटबॉल ग्राउंड को झील में तब्दील कर दिया है. जिससे मैदान में चल रहे जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट को कैंसल करना पड़ा.
घुटने भर जमा हुआ पानी
दरअसल, गांधी मैदान में कुछ दिनों से जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा था. बीती रात हुई बारिश से पूरे मैदान में पानी भर गया. जिससे मैच को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. आलम यह है कि ग्राउंड में पानी घुटने भर जम गया है. कहीं से भी पानी के निकलने का रास्ता नहीं है, जिससे समस्या और भी बढ़ गई है.
-
पटना उच्च न्यायालय में कॉलेजियम से न्यायाधीशों की नियुक्ति मामले में हुई सुनवाई https://t.co/JIG62Yakzt
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना उच्च न्यायालय में कॉलेजियम से न्यायाधीशों की नियुक्ति मामले में हुई सुनवाई https://t.co/JIG62Yakzt
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019पटना उच्च न्यायालय में कॉलेजियम से न्यायाधीशों की नियुक्ति मामले में हुई सुनवाई https://t.co/JIG62Yakzt
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
मौसम पर निर्भर खेल
मैदान से पानी सूखने तक फिलहाल खेल को रोक दिया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता और मैदान पूरी तरह से सूख नहीं जाता, तब तक खेल को दोबारा शुरू करना मुश्किल है. बताते चलें कि इस मैदान में पानी सूखाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बारिश का पानी सूखने तक खेल फिर से शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा.