ETV Bharat / state

भारी बारिश से झील में तब्दील हुआ गांधी मैदान, स्थगित किया गया राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट - rain in patna

जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता और मैदान पूरी तरह से सूख नहीं जाता, तब तक खेल को दोबारा शुरू करना मुश्किल है. बताते चलें कि इस मैदान में पानी सूखाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बारिश का पानी सूखने तक खेल फिर से शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा.

गांदी मैदान
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 4:52 PM IST

पटना: जिले में हुई भीषण बारिश से पूरा पटना पानी-पानी हो गया है. इस मूसलाधार बारिश ने गांधी मैदान के फुटबॉल ग्राउंड को झील में तब्दील कर दिया है. जिससे मैदान में चल रहे जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट को कैंसल करना पड़ा.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घुटने भर जमा हुआ पानी
दरअसल, गांधी मैदान में कुछ दिनों से जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा था. बीती रात हुई बारिश से पूरे मैदान में पानी भर गया. जिससे मैच को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. आलम यह है कि ग्राउंड में पानी घुटने भर जम गया है. कहीं से भी पानी के निकलने का रास्ता नहीं है, जिससे समस्या और भी बढ़ गई है.

  • पटना उच्च न्यायालय में कॉलेजियम से न्यायाधीशों की नियुक्ति मामले में हुई सुनवाई https://t.co/JIG62Yakzt

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौसम पर निर्भर खेल
मैदान से पानी सूखने तक फिलहाल खेल को रोक दिया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता और मैदान पूरी तरह से सूख नहीं जाता, तब तक खेल को दोबारा शुरू करना मुश्किल है. बताते चलें कि इस मैदान में पानी सूखाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बारिश का पानी सूखने तक खेल फिर से शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा.

पटना: जिले में हुई भीषण बारिश से पूरा पटना पानी-पानी हो गया है. इस मूसलाधार बारिश ने गांधी मैदान के फुटबॉल ग्राउंड को झील में तब्दील कर दिया है. जिससे मैदान में चल रहे जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट को कैंसल करना पड़ा.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घुटने भर जमा हुआ पानी
दरअसल, गांधी मैदान में कुछ दिनों से जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा था. बीती रात हुई बारिश से पूरे मैदान में पानी भर गया. जिससे मैच को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. आलम यह है कि ग्राउंड में पानी घुटने भर जम गया है. कहीं से भी पानी के निकलने का रास्ता नहीं है, जिससे समस्या और भी बढ़ गई है.

  • पटना उच्च न्यायालय में कॉलेजियम से न्यायाधीशों की नियुक्ति मामले में हुई सुनवाई https://t.co/JIG62Yakzt

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौसम पर निर्भर खेल
मैदान से पानी सूखने तक फिलहाल खेल को रोक दिया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता और मैदान पूरी तरह से सूख नहीं जाता, तब तक खेल को दोबारा शुरू करना मुश्किल है. बताते चलें कि इस मैदान में पानी सूखाने की कोई भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बारिश का पानी सूखने तक खेल फिर से शुरू होने का इंतजार करना पड़ेगा.

Intro:कल रात हुई भीषण बारिश के बाद गांधी मैदान हुआ जलमग्न, गांधी मैदान का फुटबॉल ग्राउंड हुआ झील में तब्दील, फुटबॉल मैदान पर चल रहा जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ स्थगित, इसी मैदान पर खेला जा रहा था अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट


Body:कल रात हुई भीषण बारिश के बाद पटना के गांधी मैदान में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. गांधी मैदान में स्थित फुटबॉल ग्राउंड पूरी तरह से झील में तब्दील हो चुका है और घुटने भर पानी जमा है. गांधी मैदान किसी फुटबॉल ग्राउंड पर जिला स्तरीय अनु आनंद फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा था जिसका आज भी मैच होना था लेकिन मैदान का झील में तब्दील हो जाने के कारण मैच स्थगित हो गया है साथ ही आने वाले दिनों के मैच भी स्थगित हो गए हैं.


Conclusion:पटना के गांधी मैदान में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और फुटबॉल मैदान में घुटने भर पानी जमा होने के कारण मैदान पर चल रहा हूं आनंद टूर्नामेंट फिलहाल स्थगित हो गया है. मैदा की पानी जब तक अपने आप नहीं सूखता है तब तक यहां कोई मैच हो पाना मुश्किल है. मैदान में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और मैदान पर जमे पानी को अपने आप ही सूखना है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कब तक इस मैदान का पानी सूखता है और कब इस मैदान पर आगे कोई मैच हो पाता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.