पटना: कोरोना महामारी के बीच शिक्षा विभाग ने बिहार के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और लाइब्रेरियन के वेतन की भुगतान के लिए राशि जारी की है. शिक्षा विभाग ने इनके वेतन के लिए 20 अरब 45 करोड़ 97 लाख 94 हजार 818 की राशि जारी की है. हालांकि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लाखों शिक्षकों के वेतन के लिए अब तक शिक्षा विभाग की ओर से राशि जारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
बता दें कि बिहार के शिक्षकों को कई महीने से वेतन नहीं मिलने की खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से उठाया है. इसी पर संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक और लाइब्रेरियन के वेतन के लिए 20 अरब से ज्यादा की राशि जारी कर दी है.
शिक्षकों की परेशानी कई गुना है बढ़ी
हालांकि अभी भी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में काम कर रहे लाखों शिक्षक वेतन के इंतजार में बैठे हैं. उन्हें भी कई महीने से वेतन नहीं मिला है. कुछ शिक्षकों के वेतन का एरियर भी पिछले साल से ही बकाया है. कोरोना काल के इस मुश्किल समय में जब हर ओर परेशानी ही है, ऐसे में शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उनकी परेशानी कई गुना बढ़ गई है. अब देखना है कि शिक्षा विभाग प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए कब तक वेतन की राशि जारी करता है.