पटना: बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार (BJP MLC Devesh Kumar) के शराब पीने की पुष्टि हो गई है. एफएसएल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि के बाद उन्होंने पटना सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर वहां से जमानत भी ले ली. इसकी जानकारी पाटलिपुत्र थाने और पटना पुलिस के आलाधिकारियों ने दी. जांच रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि के बाद बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: पत्रकारिता से विधान परिषद तक पहुंचे देवेश, कहा- पूरी ईमानदारी से निभाउंगा जिम्मेदारी
देवेश कुमार के शराब पीने की पुष्टि: दरअसल, सात जुलाई की रात सवा एक बजे पाटलिपुत्र सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के पीछे अटल पथ पर डॉक्टर ने एक दूसरी गाड़ी में टक्कर मार दी थी।. जिसके बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने डॉ. संजय चौधरी को गिरफ्तार किया था. उस समय बीजेपी विधान पार्षद देवेश कुमार उनसे मिलने आए थे. उस दौरान वहां बवाल हो गया. जिस शख्स को टक्कर लगी थी, उसने शराब पीने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया था. एमएलसी के मुंह से भी शराब की दुर्गंध आ रही थी. हालांकि तब उन्होंने ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच लेकर जाया गया. वहां उनके खून और पेशाब के नमूने लेकर जांच के लिए एफएसएल को भेजा गया था. उन्हें पाटलिपुत्र थाने से निजी मुचलके पर छोड़ा गया था, जबकि संजय चौधरी को पुलिस ने जेल भेज दिया था.
कौन हैं देवेश कुमार?: देवेश कुमार मूलरूप से समस्तीपुर जिले के पूसा थानांतर्गत महमुदपुर देवपार के रहने वाले हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद हैं. उन्हें पिछले साल राज्यपाल कोटे से बीजेपी ने विधान परिषद भेजा था. वह पत्रकार भी रह चुके हैं. उसके बाद पार्टी में शामिल होकर संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया. अभी बिहार बीजेपी के महासचिव भी हैं.
ये भी पढ़ें: विधान पार्षद बनने पर देवेश कुमार को किया गया सम्मानित