ETV Bharat / state

पटना : अतिक्रमण हटाने से पहले फल दुकानदार आए सड़क पर, कहा- पुनर्वास चाहिए

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 12:02 AM IST

हाईकोर्ट के आदेश के बाद से अतिक्रमण वाले जगहों को तोड़ा जा रहा है. इसका पता इनकम टैक्स चौराहा स्थित फल दुकानदारों को चला. इसके बाद उन्होंने इस अभियान के विरोध में धरना प्रदर्शन किया.

फल दुकानदरों का अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में प्रदर्शन

पटना: राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा के फल दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्रवाई के विरोध में धरना दिया. दुकानदारों ने शनिवार को अपने दुकानों पर ताला मारकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया.

फल दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

दरअसल, राजधानी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद से अतिक्रमण वाले जगहों को तोड़ा जा रहा है. इसका पता इनकम टैक्स चौराहा स्थित फल दुकानदारों को चली. इसके बाद उन्होंने इस अभियान के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. फल दुकानदारों ने बताया कि हमें पता चला है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान का बुलडोजर हमारी दुकानों पर भी चलेगा. लेकिन हमें साल 1996 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इनकम टैक्स चौराहे पर 15 दुकानें बनवा कर दी थी. इसके बदले में हमने हर साल इसका किराया भी भरा है. इसके बावजूद हमारी दुकानों को तोड़ा जाएगा. हम इसका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन सरकार से गुजारिश है कि इसके बदले में किसी दूसरी जगह नया दुकान हमें दें.

फल दुकानदरों ने किया प्रदर्शन

दुकान के बदले दुकान की मांग

दुकानदारों ने बताया कि फलों का बिजनेस कच्चा व्यवसाय माना जाता है. बिना पुनर्वास के हमारे दुकानों को अगर तोड़ा जाता है तो हमें बहुत आर्थिक क्षति होगी. वहीं अभी इसका नोटिस सरकार की तरफ से उन्हें नहीं आया है. उन्होंने कहा बिना स्थाई जगह के हम ये धरना खत्म नहीं करेंगे. सभी दुकानदारों ने इसके लिए एक पत्र लिखकर हस्ताक्षर करके प्रशासन के आला अधिकारियों को पत्र सौंप दिया है.

Patna
दुकानों पर लगे ताले

पटना: राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा के फल दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्रवाई के विरोध में धरना दिया. दुकानदारों ने शनिवार को अपने दुकानों पर ताला मारकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया.

फल दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

दरअसल, राजधानी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद से अतिक्रमण वाले जगहों को तोड़ा जा रहा है. इसका पता इनकम टैक्स चौराहा स्थित फल दुकानदारों को चली. इसके बाद उन्होंने इस अभियान के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. फल दुकानदारों ने बताया कि हमें पता चला है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान का बुलडोजर हमारी दुकानों पर भी चलेगा. लेकिन हमें साल 1996 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इनकम टैक्स चौराहे पर 15 दुकानें बनवा कर दी थी. इसके बदले में हमने हर साल इसका किराया भी भरा है. इसके बावजूद हमारी दुकानों को तोड़ा जाएगा. हम इसका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन सरकार से गुजारिश है कि इसके बदले में किसी दूसरी जगह नया दुकान हमें दें.

फल दुकानदरों ने किया प्रदर्शन

दुकान के बदले दुकान की मांग

दुकानदारों ने बताया कि फलों का बिजनेस कच्चा व्यवसाय माना जाता है. बिना पुनर्वास के हमारे दुकानों को अगर तोड़ा जाता है तो हमें बहुत आर्थिक क्षति होगी. वहीं अभी इसका नोटिस सरकार की तरफ से उन्हें नहीं आया है. उन्होंने कहा बिना स्थाई जगह के हम ये धरना खत्म नहीं करेंगे. सभी दुकानदारों ने इसके लिए एक पत्र लिखकर हस्ताक्षर करके प्रशासन के आला अधिकारियों को पत्र सौंप दिया है.

Patna
दुकानों पर लगे ताले
Intro:राजधानी पटना की इनकम टैक्स चौराहा स्थित फल दुकानों के दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान कार्रवाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने आज दिनभर अपनी दुकानें बंद रखी है और शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया.


Body:फल दुकानदार मोहम्मद आसिफ हुसैन ने बताया कि साल 1996 में लालू जी ने इनकम टैक्स चौराहे पर यहां 15 दुकानें बनवा कर हम दुकानदारों को दी थी और सभी दुकानदार इसका टैक्स भरते हैं. दुकानदारों ने कहा कि हमें अभी तक कोई प्रशासन की ओर से नोटिस नहीं मिला है लेकिन 2 दिन अखबार में छप चुका है कि 24 तारीख को अतिक्रमण हटाओ अभियान का बुलडोजर हमारे दुकानों पर चलेगा.


Conclusion:फल दुकानदार ने बताया कि 17 तारीख के अखबार में और आज के अखबार में खबर छपी है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान का बुलडोजर हमारी दुकानों पर चलेगा जिसके विरोध में हम लोग शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि सरकार की कार्रवाई का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन इनकम टैक्स इलाके के एक 2 किलोमीटर की एरिया में ही हमें पहले पुनर्वास की व्यवस्था कराई जाए उसके बाद हमारे दुकानों को तोड़ा जाए. दुकानदारों ने बताया कि कच्ची फल का बिजनेस है बिना पुनर्वास के हमारे दुकानों को अगर तोड़ा जाता है तो हमें बहुत आर्थिक क्षति होगी.
दुकानदारों ने इस बाबत पत्र लिखकर और उस पर सभी दुकानदारों का हस्ताक्षर कर प्रशासन के आला अधिकारियों को पत्र सौंपा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.