ETV Bharat / state

पटना: छठ पूजा के लिए तैयार फलों का बाजार, दउरा-सूप की भी खरीदारी तेज - Chhath Puja

दुकानदारों ने कहा कि पिछले कई महीनों से बाजार बिल्कुल ना के बराबर चल रहा है लोग के पास पैसे नहीं है जिस वजह से लोग फल नहीं खरीदते. लेकिन छठ पूजा में बेहद जरूरी माना जाता है इसलिए हमें उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी.

Chhath Puja
Chhath Puja Chhath Puja
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 10:37 PM IST

पटना: आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) आज यानी 18 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. छठ पूजा में फलों का भी महत्व होता है. पटना में छठ पूजा को लेकर के फल बाजार में ही पूरी तरीके से तैयार है. पटना के पॉश इलाके इनकम टैक्स गोलंबर पर सभी फल दुकान है पूरी तरीके से तैयार है और कई किस्म के देसी और विदेशी फल भी बाजार में उपलब्ध हैं.

वहीं, भोजपुर जिला प्रशासन लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयार है. छठ महापर्व को लेकर व्रतियों में उत्साह देखा जा रहा है. व्रती पर्व की तैयारी में जुट गए हैं. गेहूं आदि सुखाने व साफ करने में महिलाएं लग गई है. युवकों की ओर से गली-मोहल्ले से लेकर नदी और तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है.

फल बजार
फल बजार

'अच्छी कमाई की उम्मीद'
फल विक्रेताओं ने बताया भारत देश और कई दूसरे देशों के भी फल बाजार में उपलब्ध हैं. कोरोना महामारी के कारण पूरा साल लगभग बर्बाद हो गया. बिक्री बट्टा नहीं हुई है. लेकिन उन्हें आस है कि इस बार छठ पूजा में बिक्री होगी और छठ मैया बेड़ा पार लगाएगी. वहीं, एक फल विक्रेता ने बताया कि छठ पूजा में 60 से 70 हजार साल की कमाई हो जाती है. इस वर्ष भी उम्मीद है कि अच्छी कमाई होगी.

देखें रिपोर्ट

वहीं, कुछ दुकानदारों ने कहा कि पिछले कई महीनों से बाजार बिल्कुल ना के बराबर चल रहा है. लोग के पास पैसे नहीं है. इस वजह से लोग फल नहीं खरीद रहे हैं. लेकिन छठ पूजा में बेहद जरूरी माना जाता है. इसलिए हमें उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी.

पटना के फल बाजार में फलों का भाव

1. सेव100 रुपए किलो
2. वाशिंगटन सेव250 रुपए किलो
3. ऑस्ट्रेलियन सेव260 रुपये किलो
4. संतरा 80 रुपए किलो
5. नासपाती160 रुपए किलो
6. अमरूद 80 रुपए किलो
7. अनानास50 रुपए किलो
8. शरीफा160 रुपए किलो
9. घागरा नींबू50 रुपए पीस
10. केला 60 रुपए दर्जन
11. नारियल 50 रुपए पीस
12. ऑस्ट्रेलियन अंगूर400 रुपए किलो

पटना: आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) आज यानी 18 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. छठ पूजा में फलों का भी महत्व होता है. पटना में छठ पूजा को लेकर के फल बाजार में ही पूरी तरीके से तैयार है. पटना के पॉश इलाके इनकम टैक्स गोलंबर पर सभी फल दुकान है पूरी तरीके से तैयार है और कई किस्म के देसी और विदेशी फल भी बाजार में उपलब्ध हैं.

वहीं, भोजपुर जिला प्रशासन लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयार है. छठ महापर्व को लेकर व्रतियों में उत्साह देखा जा रहा है. व्रती पर्व की तैयारी में जुट गए हैं. गेहूं आदि सुखाने व साफ करने में महिलाएं लग गई है. युवकों की ओर से गली-मोहल्ले से लेकर नदी और तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है.

फल बजार
फल बजार

'अच्छी कमाई की उम्मीद'
फल विक्रेताओं ने बताया भारत देश और कई दूसरे देशों के भी फल बाजार में उपलब्ध हैं. कोरोना महामारी के कारण पूरा साल लगभग बर्बाद हो गया. बिक्री बट्टा नहीं हुई है. लेकिन उन्हें आस है कि इस बार छठ पूजा में बिक्री होगी और छठ मैया बेड़ा पार लगाएगी. वहीं, एक फल विक्रेता ने बताया कि छठ पूजा में 60 से 70 हजार साल की कमाई हो जाती है. इस वर्ष भी उम्मीद है कि अच्छी कमाई होगी.

देखें रिपोर्ट

वहीं, कुछ दुकानदारों ने कहा कि पिछले कई महीनों से बाजार बिल्कुल ना के बराबर चल रहा है. लोग के पास पैसे नहीं है. इस वजह से लोग फल नहीं खरीद रहे हैं. लेकिन छठ पूजा में बेहद जरूरी माना जाता है. इसलिए हमें उम्मीद है कि बिक्री अच्छी होगी.

पटना के फल बाजार में फलों का भाव

1. सेव100 रुपए किलो
2. वाशिंगटन सेव250 रुपए किलो
3. ऑस्ट्रेलियन सेव260 रुपये किलो
4. संतरा 80 रुपए किलो
5. नासपाती160 रुपए किलो
6. अमरूद 80 रुपए किलो
7. अनानास50 रुपए किलो
8. शरीफा160 रुपए किलो
9. घागरा नींबू50 रुपए पीस
10. केला 60 रुपए दर्जन
11. नारियल 50 रुपए पीस
12. ऑस्ट्रेलियन अंगूर400 रुपए किलो
Last Updated : Dec 15, 2020, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.