ETV Bharat / state

पटना का बंगाली अखाड़ा, यहां आजादी के दीवानों ने शुरू की थी दुर्गा पूजा - बंगाली अखाड़ा में माता की पूजा

बंगाली अखाड़ा में माता की पूजा खास बंगाली रीति रिवाज से होती है. यहां अष्टमी और नवमी के दिन विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है.

शुरू हो गई दुर्गापूजा की तैयारी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:52 AM IST

पटना: दुर्गापूजा त्योहार सुनते ही मन में बंगाली सुमदाय की तस्वीर आती है. राजधानी के लंगर टोली का बंगाली अखाड़ा पूरे प्रदेश में विख्यात है. आसपास के बंगाली समुदाय के लोग यहां माता की प्रतिमा स्थापित करते हैं और नवरात्रि के 9 दिनों तक पूजा-अर्चना करते हैं. नवरात्र के समय यहां बंगाली रीति रिवाज से विशेष पूजा की जाती है.

patna
मां काली की प्रतिमा

बंगाली अखाड़े का इतिहास 126 वर्षों पुराना है. यह स्थान अपने आप में अनूठा है. लंगर टोली स्थित बंगाली अखाड़े में माता की पूजा भव्य तरीके से की जाती है. बड़ी पटन देवी के बाद बंगाली अखाड़े की ही मान्यता है. नवरात्रि के महीने में बंगाली अखाड़ा दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

patna
शुरू हो गई दुर्गापूजा की तैयारी

नवरात्र में बंगाली रीति रिवाज से होती है पूजा
बंगाली अखाड़ा में माता की पूजा खास बंगाली रीति रिवाज से होती है. यहां अष्टमी और नवमी के दिन विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. बताया जाता है कि सन् 1842 में जब अंग्रेजों की हुकूमत थी, तब यहां अखाड़ा खेला जाता था. इसी बहाने आजादी के दीवाने स्वतंत्रता आंदोलनकारी यहां बैठकर रणनीति बनाते थे, ताकि अंग्रेजों को शक ना हो सके. आज इस स्थान में माता की मूर्ति बैठती है.

बंगाली अखाड़ा में होती है नवरात्र की खास पूजा.

बंगाली समुदाय के अलावा अन्य लोग भी लेते हैं हिस्सा
मां भगवती की पूजा उसी समय से शुरू हुई थी और काली की पूजा शक्ति के रूप में की जाने लगी थी. जिसमें ज्यादतर बंगाली और मारवाड़ी लोग हुआ करते थे. इसलिए इस स्थान का नाम बंगाली अखाड़ा पड़ा. इस पूरे अखाड़े के सभी सदस्य बंगाली ही हैं. हालांकि, अब सभी समुदाय के लोग इस अखाड़े में सदस्यता ग्रहण करने लगे हैं. नवरात्र के महीने में इस बंगाली अखाड़ा में खास पूजा का आयोजन होता है.

पटना: दुर्गापूजा त्योहार सुनते ही मन में बंगाली सुमदाय की तस्वीर आती है. राजधानी के लंगर टोली का बंगाली अखाड़ा पूरे प्रदेश में विख्यात है. आसपास के बंगाली समुदाय के लोग यहां माता की प्रतिमा स्थापित करते हैं और नवरात्रि के 9 दिनों तक पूजा-अर्चना करते हैं. नवरात्र के समय यहां बंगाली रीति रिवाज से विशेष पूजा की जाती है.

patna
मां काली की प्रतिमा

बंगाली अखाड़े का इतिहास 126 वर्षों पुराना है. यह स्थान अपने आप में अनूठा है. लंगर टोली स्थित बंगाली अखाड़े में माता की पूजा भव्य तरीके से की जाती है. बड़ी पटन देवी के बाद बंगाली अखाड़े की ही मान्यता है. नवरात्रि के महीने में बंगाली अखाड़ा दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

patna
शुरू हो गई दुर्गापूजा की तैयारी

नवरात्र में बंगाली रीति रिवाज से होती है पूजा
बंगाली अखाड़ा में माता की पूजा खास बंगाली रीति रिवाज से होती है. यहां अष्टमी और नवमी के दिन विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. बताया जाता है कि सन् 1842 में जब अंग्रेजों की हुकूमत थी, तब यहां अखाड़ा खेला जाता था. इसी बहाने आजादी के दीवाने स्वतंत्रता आंदोलनकारी यहां बैठकर रणनीति बनाते थे, ताकि अंग्रेजों को शक ना हो सके. आज इस स्थान में माता की मूर्ति बैठती है.

बंगाली अखाड़ा में होती है नवरात्र की खास पूजा.

बंगाली समुदाय के अलावा अन्य लोग भी लेते हैं हिस्सा
मां भगवती की पूजा उसी समय से शुरू हुई थी और काली की पूजा शक्ति के रूप में की जाने लगी थी. जिसमें ज्यादतर बंगाली और मारवाड़ी लोग हुआ करते थे. इसलिए इस स्थान का नाम बंगाली अखाड़ा पड़ा. इस पूरे अखाड़े के सभी सदस्य बंगाली ही हैं. हालांकि, अब सभी समुदाय के लोग इस अखाड़े में सदस्यता ग्रहण करने लगे हैं. नवरात्र के महीने में इस बंगाली अखाड़ा में खास पूजा का आयोजन होता है.

Intro:नवरात्रि पूजा विशेष:-

राजधानी पटना स्थित बंगाली अखाड़ा का 126 सालों का रहा है इतिहास
नवरात्र में बंगाली रीति रिवाज से होती है विशेष पूजा


Body:राजधानी पटना के लंगर टोली स्थित बंगाली अखाड़ा जिसका वर्षों से इतिहास रहा है, और यह चर्चित अखाड़े का रूप में जाना जाता है, जो अपने आप में बहुत कुछ इतिहास को दबाए हुए हैं, खासकर नवरात्रि के महीने में बंगाली अखाड़ा में दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहता है, बंगाली अखाड़ा में मां काली की पूजा खास बंगाली रीति रिवाज से होती है, यहां अष्टमी और नवमी के दिन खास पूजा का आयोजन किया जाता है, आपको बता दें कि बंगाली अखाड़ा पूरे पटना के पूजा पंडालों में बैठने वाले प्रतिमा में इसका दूसरा स्थान माना जाता है, पहले स्थान पर बड़ी पटन देवी का दूसरे स्थान पर बंगाली अखाड़ा का माना जाता है ,
बंगाली अखाड़ा का इतिहास 126 सालों का रहा है, बताया जाता है कि सन 1842 में जब अंग्रेजों की हुकूमत थी, तब यहां अखाड़ा खेला जाता था और उसी बहाने आजादी के दीवाने सभी स्वतंत्रता आंदोलनकारी यहां बैठकर रणनीति बनाते थे, ताकि अंग्रेजों को शक ना हो सके और वही मां शक्ति की पूजा होती थी


Conclusion: मां भगवती की पूजा उसी समय से शुरू हुई थी और काली की पूजा शक्ति के रूप में की जाने लगी थी जिसमें ज्यादातर बंगाली और मारवाड़ी लोग हुआ करते थे इसलिए इस स्थान का नाम बंगाली अखाड़ा पड़ा इस पूरे अखाड़े के सभी सदस्य बंगाली ही हैं हालांकि अब सभी समुदाय के लोग इस अखाड़े में सदस्यता ग्रहण करने लगे हैं और नवरात्र के महीने में इस बंगाली अखाड़ा का खास पूजा का आयोजन होता है


बाईट:- बंटू द उर्फ समीर राज, अध्यक्ष, बंगाली अखाड़ा

बाईट:-पुजारी
Last Updated : Sep 26, 2019, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.