ETV Bharat / state

सरकारी विभाग के खजाने में साइबर ठगों की नजर.. जाली चेक से कर रहे थे लाखों की सेंधमारी, तभी... - पटना में जालसाज एक्टिव

बिहार में साइबर फ्रॉड करने वाले काफी एक्टिव हो गए हैं. आए दिन बिहार में लगातार चेक और एटीएम क्लोनिंग के मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर पटना में चेक क्लोन के माध्यम से रुपयों की ठगी करने की कोशिश की गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

वुि्ुव
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 12:08 PM IST

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों ठग नए-नए तरीकों को इजाद कर क्राइम का जाल दिन-प्रतिदिन फैलाते जा रहे हैं. जिससे लोगों की गढ़ी कमाई को आसानी से लूटी जा रही है. कोरोना काल में जहां लोगों ने ऑनलाइन माध्यमों से रुपयों का लेन-देन करना शुरू किया. वहीं, लोगों को ठगने के लिए ठगों ने अपना जाल भी फैलाना शुरू कर दिया. लेकिन इस बार ठगी ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन करने की कोशिश की गई है. चेक क्लोन के माध्यम से सरकारी विभाग से ठगी करने की कोशिश की गई है. हालांकि पुलिस जालसाज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: पटना: साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर पर्यटन विभाग के खाते से उड़ाए 9 लाख 80 हजार रुपये

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिन्हा लाइब्रेरी के खाते से एक जालसाज ने क्लोन चेक (Check Clone Fraud) के जरिए तीन लाख रुपये उड़ाने का प्रयास किया. इस जालसाज की पहचान सिवान जिले के महाराजगंज देवराबंदु निवासी धनंजय (19 वर्षीय) के रूप में की गई है. वह पुस्तकालय और सूचना केंद्र शिक्षा विभाग के फर्जी तीन लाख रुपये के चेक की मदद से पैसे निकालने डाकबंगला चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंच गया.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

ये भी पढ़ें: पटना के दो चेक क्लोन मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की जांच

चेक पर पुस्तकालय और सूचना केंद्र के शिक्षा विभाग के निदेशक सुभाष शाह का हस्ताक्षर भी अंकित था. इस चेक को धनंजय ने अपने खाते पर बनाने का प्रयास किया. इस दौरान काउंटर पर बैठे बैंककर्मी को धनंजय पर शक हुआ. जब बैंक कर्मी ने चेक पर किए गए हस्ताक्षर का मिलान बारीकी से किया, तो उन्हें धनंजय पर शक हुआ.

वहीं, मौके पर मौजूद बैंक कर्मी ने धनंजय को कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा. जिसके बाद बैंक कर्मी ने पुस्तकालय से संपर्क कर इस पूरे मामले की जानकारी ली. जब पुस्तकालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि चेक को पुस्तकालय के माध्यय से जारी नहीं किया गया है, तो मौके पर मौजूद बैंककर्मी ने पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाने को दी.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने ने बैंक पहुंचकर धनंजय को क्लोन चेक के साथ हिरासत में ले लिया. धनंजय के पास से बरामद क्लोन चेक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस धनंजय से पूछताछ कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में फर्जी चेक उसे एक व्यक्ति के माध्यम से दिए जाने की बात सामने आई है.

नोट- यदि आपके साथ या आपके आसपास रहने वालों के साथ साइबर क्राइम संबंधित कोई भी घटना होती है, तो आप इस नंबर 155260 (सरकारी हेल्प लाइन) पर संपर्क कर सकते हैं. याद रहे... फोन करते समय आप उसी नंबर से संपर्क करें जो नंबर आपने अकाउंट से लिंक किया है.

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों ठग नए-नए तरीकों को इजाद कर क्राइम का जाल दिन-प्रतिदिन फैलाते जा रहे हैं. जिससे लोगों की गढ़ी कमाई को आसानी से लूटी जा रही है. कोरोना काल में जहां लोगों ने ऑनलाइन माध्यमों से रुपयों का लेन-देन करना शुरू किया. वहीं, लोगों को ठगने के लिए ठगों ने अपना जाल भी फैलाना शुरू कर दिया. लेकिन इस बार ठगी ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन करने की कोशिश की गई है. चेक क्लोन के माध्यम से सरकारी विभाग से ठगी करने की कोशिश की गई है. हालांकि पुलिस जालसाज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: पटना: साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर पर्यटन विभाग के खाते से उड़ाए 9 लाख 80 हजार रुपये

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिन्हा लाइब्रेरी के खाते से एक जालसाज ने क्लोन चेक (Check Clone Fraud) के जरिए तीन लाख रुपये उड़ाने का प्रयास किया. इस जालसाज की पहचान सिवान जिले के महाराजगंज देवराबंदु निवासी धनंजय (19 वर्षीय) के रूप में की गई है. वह पुस्तकालय और सूचना केंद्र शिक्षा विभाग के फर्जी तीन लाख रुपये के चेक की मदद से पैसे निकालने डाकबंगला चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंच गया.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

ये भी पढ़ें: पटना के दो चेक क्लोन मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की जांच

चेक पर पुस्तकालय और सूचना केंद्र के शिक्षा विभाग के निदेशक सुभाष शाह का हस्ताक्षर भी अंकित था. इस चेक को धनंजय ने अपने खाते पर बनाने का प्रयास किया. इस दौरान काउंटर पर बैठे बैंककर्मी को धनंजय पर शक हुआ. जब बैंक कर्मी ने चेक पर किए गए हस्ताक्षर का मिलान बारीकी से किया, तो उन्हें धनंजय पर शक हुआ.

वहीं, मौके पर मौजूद बैंक कर्मी ने धनंजय को कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा. जिसके बाद बैंक कर्मी ने पुस्तकालय से संपर्क कर इस पूरे मामले की जानकारी ली. जब पुस्तकालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि चेक को पुस्तकालय के माध्यय से जारी नहीं किया गया है, तो मौके पर मौजूद बैंककर्मी ने पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाने को दी.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने ने बैंक पहुंचकर धनंजय को क्लोन चेक के साथ हिरासत में ले लिया. धनंजय के पास से बरामद क्लोन चेक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस धनंजय से पूछताछ कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में फर्जी चेक उसे एक व्यक्ति के माध्यम से दिए जाने की बात सामने आई है.

नोट- यदि आपके साथ या आपके आसपास रहने वालों के साथ साइबर क्राइम संबंधित कोई भी घटना होती है, तो आप इस नंबर 155260 (सरकारी हेल्प लाइन) पर संपर्क कर सकते हैं. याद रहे... फोन करते समय आप उसी नंबर से संपर्क करें जो नंबर आपने अकाउंट से लिंक किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.