पटना: एनसीएमएच अस्पताल में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल में 44 नए संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं. वहीं, 36 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने जानकारी दी.
एनएमसीएच में 14 मरीजों की मौत
दरअसल, पटनासिटी में कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज फिर कोविड से 14 मरीज की मौत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले
मरीज के साथ-साथ डॉक्टर भी परेशान
वहीं, कोविड मरीज की मौत में ज्यादा वृद्धि न हो इसके लिये एक्सपर्ट, डॉक्टर और मेडिकल टीम लगी है. उसके बावजूद मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. इस कारण मरीजों के साथ- साथ डॉक्टरों की बेचैनी बढ़ी है.