पटना: राजधानी में पिछले सोमवार से नगर निगम में काम करने वाले दैनिक मजदूर हड़ताल पर हैं. मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर में जगह-जगह पर कूड़े का अंबार जमा हो गया. जिस वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है.
'सड़क पर फेंका गया मृत पशु'
मजदूरों के हड़ताल की वजह से शहर की सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. शहर के प्रमुख क्षेत्रों में से एक सैदपुर इलाके में किलकारी भवन के पास निगम के कर्मियों ने एक मृत पशु को फेंक दिया है. जिस वजह से इलाके के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया कि अहले सुबह नगर निगम के लोग ट्रैक्टर पर मृत पशु को लादकर किलकारी भवन के मुख्य द्वार के पास फेंक दिया. दुर्गंध से क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल है.
मजदूरों को नहीं होगी कोई परेशानी- मेयर
इस मामले पर नगर निगम की मेयर सीता साहू ने कहा है कि मजदूरों से संबंधित ये मामला काफी गंभीर है. वे इसको लेकर हाईकोर्ट जाएंगी. किसी भी हाल में मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होगा. उन्होंने मजदूरों से शांति बरतने की अपील की है.
गौरतलब है कि दैनिक मजदूरों की सेवा पर रोक लगाने के सरकार के फैसले के विरोध में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल किया है. जिस वजह से शहर की साफ-सफाई ठप हो गई है. पिछले मंगलवार को सफाई कर्मियों ने पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर कचरा फैलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. कर्मियों ने डाकबंगला चौराहा और इनकम टैक्स चौराहा पर कचरे का अंबार लगा दिया था. विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मी दस साल से अधिक काम कर चुके मजदूरों को नियमित करने की मांग कर रहे हैं.