पटना: राजधानी की सड़कों पर गहरा सन्नाटा पसरा है. यहां पर कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के चौथे दिन अब सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल दिखने लगा है. लोग अब घर में रहने के लिए विवश हो गए हैं. पुलिस ने जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. वहीं, पटना के डाकबंगला चौराहे पर विभिन्न संस्थानों और स्थानीय समाजसेवियों की ओर से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मियों को सैनिटाइजर और मास्क वितरण किया जा रहा है.
कुछ समाजसेवी भी आए सामने
गौरतलब है कि पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित मेडिकल स्टोर संचालक अवधेश कुमार प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपनी एक महीने की पूरी कमाई जनता के सेवा कर्म में लगा रहे हैं. अवधेश अपनी एक महीने की पूरी कमाई से मास्क और सैनिटाइजर खरीदकर स्थानीय लोग, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मियों में वितरित कर रहे हैं.
घर से निकलने से बच रहे हैं लोग
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया है. प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद राज्य सरकार पूरी तरह से सख्त हो गई है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए हिदायत दी जा रही है. यदि कोई जरूरी नहीं हो, तो आप घरों से बाहर ना निकले. अब लोग धीरे-धीरे बात को समझने लगे हैं और जरूरी नहीं होने पर लोग घर से निकलने से बच रहे हैं.
एक मरीज की हो चुकी है मौत
वहीं, मार्केट में सब्जियों के दाम तो स्थिर हैं. लेकिन अनाज की कीमत में बढ़ोतरी हुई है और कालाबाजारी शुरू है. जिसको लेकर प्रशासन छापामारी भी कर रही है. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के कुल 363 मरीजों की सैंपल जांच हुई है. जिनमें 357 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, तो वहीं 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.