ETV Bharat / state

दानापुर में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में चार दुकान को किया गया सील - दानापुर लॉकडाउन उल्लंघन

दानापुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार दुकानों को सील कर दिया गया है. छापेमारी टीम में राजस्व पदाधिकारी सौरव कुमार और पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.

 lockdown violation in danapur
lockdown violation in danapur
author img

By

Published : May 23, 2021, 4:12 PM IST

पटना: दानापुर प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन करने को लेकर नगर की चार दुकानें सील कर दी है. दानापुर अनुमंडल में प्रशासनिक सख्ती बढ़ी दी गई है. लॉकडाउन की सख्ती के परिणाम भी दिखने लगे हैं. कोरोना संक्रमण दर में कमी आने लगी है. अनुमंडल प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर सड़कों पर मुस्तैद है.


यह भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान

चार दुकानों को किया गया सील
प्रतिबंध के बाद भी हर तरह की दुकानें खुली रही और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. जहां नगर में लॉकडाउन नियमों का पालन कराने उतरी टीम ने छापेमारी के दौरान चार दुकानें सील कर दी. प्रभारी सीओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि अगले आदेश तक दुकानों को सील करते हुए आगे की कारवाई के लिए एसडीओ को पत्र भेजा गया है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
सीओ ने बताया कि लॉकडाउन में प्रतिबंधित दुकानों को भी खोला गया था. इससे गंभीरता से लेते हुए दुकानों को सील कर दिया गया है. छापेमारी टीम में राजस्व पदाधिकारी सौरव कुमार और पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि रामजयपाल नगर में आदित्य मेन्स पार्लर, पंचशील नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक हाउस, आनंद बाजार में शशि कलेक्शन रेडिमेड दुकान और गोला रोड स्थित एमआरके इलेक्ट्रिकल दुकान को सील किया गया है. सीओ ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जायेगा.

पटना: दानापुर प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन करने को लेकर नगर की चार दुकानें सील कर दी है. दानापुर अनुमंडल में प्रशासनिक सख्ती बढ़ी दी गई है. लॉकडाउन की सख्ती के परिणाम भी दिखने लगे हैं. कोरोना संक्रमण दर में कमी आने लगी है. अनुमंडल प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर सड़कों पर मुस्तैद है.


यह भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान

चार दुकानों को किया गया सील
प्रतिबंध के बाद भी हर तरह की दुकानें खुली रही और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. जहां नगर में लॉकडाउन नियमों का पालन कराने उतरी टीम ने छापेमारी के दौरान चार दुकानें सील कर दी. प्रभारी सीओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि अगले आदेश तक दुकानों को सील करते हुए आगे की कारवाई के लिए एसडीओ को पत्र भेजा गया है.

कई अधिकारी रहे मौजूद
सीओ ने बताया कि लॉकडाउन में प्रतिबंधित दुकानों को भी खोला गया था. इससे गंभीरता से लेते हुए दुकानों को सील कर दिया गया है. छापेमारी टीम में राजस्व पदाधिकारी सौरव कुमार और पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि रामजयपाल नगर में आदित्य मेन्स पार्लर, पंचशील नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक हाउस, आनंद बाजार में शशि कलेक्शन रेडिमेड दुकान और गोला रोड स्थित एमआरके इलेक्ट्रिकल दुकान को सील किया गया है. सीओ ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.