पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हवाई यात्रा करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच (Corona Test at Patna Airport) की जा रही है. शनिवार को जांच के दौरान 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
ये भी पढ़ें: Corona Effect In Buxar: प्रतिबंध से हो रहे नुकसान से लोग परेशान, बोले- 'सरकार करे कुछ उपाय'
पटना एयरपोर्ट पर लगातार 52 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों से किया जा रहा है. हजारों की संख्या में यात्री भी विभिन्न शहरों से पटना आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्रियों की कोरोना जांच भी की जा रही है. कई यात्री ऐसे भी हैं, जो एयरपोर्ट पर डबल डोज टीका ले लेने के बाद भी अपनी कोविड जांच कराते हैं.
आज भी सुबह 11 बजे तक पटना एयरपोर्ट पर 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 2 महाराष्ट्र से पटना आए हैं. एक कोलकाता और 1 दिल्ली से आए यात्री हैं.
ये भी पढ़ें: घर से निकलते हैं तो मास्क लगाए रखें, वरना इस तरह पुलिस वाले कराएंगे उठक-बैठक
पटना एयरपोर्ट परिसर में कोरोना गाइड लाइन को लेकर सतर्कता दिखती है. कई लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते नजर आए. इसको लेकर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट ऑथोरिटी लोगों को समय-समय पर जागरूक कर रहे हैं.
पटना एयरपोर्ट पर आए एजाज खान का कहना है कि जो हालात हैं, उसमें मास्क जरूर लगाना चाहिए. यहां भी जो लोग हैं, जो मास्क के साथ आए हैं. सभी लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना चाहिए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP