पटना: एम्स में मंगलवार को 4 लोगों की मौत कोरोना से हो गई. जबकि अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है.
18 नए मरीज मिले
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने कहा कि पटना एम्स में जहानाबाद के 55 वर्षीय सतीश कुमार, पटना के 67 वर्षीय मो. यासीन, रोहतास के 47 वर्षीय कमरूल हसन, जबकि पाटलिपुत्रा के 89 वर्षीय रामा शंकर प्रसाद मिश्रा कि कोरोना से मौत हो गई. वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमे पटना, गया, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, रोहतास, मधेपुरा, यूपी के मरीज शामिल हैं.
11 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग
वहीं, मंगलवार के अस्पताल में इलाजरत 11 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. वे अब होम आइसोलेशन में रहेंगे. वहीं, फिलहाल एम्स पटना में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 176 है.