पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आपराधिक गतिविधियों के बढ़ने से पुलिस की चिंता बढ़ गई थी. खासकर सड़कों पर लूटपाट की वारदातों से पुलिस तंग आ चुकी थी. पुलिस ने इस दिशा में जब कार्रवाई किया तो सड़कों पर लूटपाट करने वाले गैंग से सामना हो गया. पुलिस ने चालाकी से गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: '5 गांवों का लाडला है मेरा भैंसा.. हुजूर.. उसे वापस दिलवा दीजिए'.. कोर्ट पहुंचा पशु पालक
लूट में हुए असफल तो खुली पोल: दरअसल, एक शख्स कल रात को मोटरसाइकिल से गोविंद चक जा रहा था. तभी बीच रास्ते में बांस बल्ला लगाकर कुछ लोग रात के 9 बजे लूटपाट की नीयत से खड़े थे. एक शख्स के पास पिस्टल भी थी. राहगीर ने बदमाशों की नीयत को भांपकर किसी तरह वहां से भाग निकला. थोड़ी ही दूरी पर पुलिस की गश्ती गाड़ी दिखी तो उसने आपबीती पुलिस को कह सुनाई.
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: इधर पुलिस ने अपराधियों की पकड़ने की योजना बनाई. मसौढ़ी पुलिस की टीम ने भगवानगंज थाने से संपर्क किया और वारदात वाली जगह पर पहुंचे. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. जिसे पहले से तैयार पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी में तीन अन्य अपराधियो को भी पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपियों के पास से एक कट्टा, कारतूस बरामद हुआ है.
''गिरफ्तार अपराधियों की पहचान भरत कुमार, सूरज कुमार, विष्णु कुमार एवं रवि कुमार के रूप में हुई है. सभी मसौढ़ी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.''- शुभम आर्य, एएसपी, मसौढ़ी