मसौढ़ी- बिहार में शराबबंदी (Liquor Banned in Bihar) कानून लागू किया गया है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में शराब की धड़ल्ले से तस्करी (Liquor Smuggling In Patna) हो रही है. हालांकि मद्य निषेध विभाग पटना और पुलिस शराब कारोबारियों पर कार्रवाई में जुटी है, फिर भी तस्करी करने वालों के हौसले पस्त नहीं हो रहे. ताजा घटना के अनुसार पटना गया स्टेट हाईवे के बीच मसौढ़ी के पास धनरूआ प्रखंड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान बिहार पुलिस के हत्थे चढ़े एक ट्रक में लगभग 496 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई.
ये भी पढ़ें- पटना में भूसे की आड़ में शराब की तस्करी, ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद
चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान- मिली जानकारी के मुताबिक पटना-गया एसएच 01 की घटना है. धनरूआ थाना के सिराधीपर गांव के पास गुरुवार की रात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था. लेकिन पुलिस को देखकर पहले ही ड्राइवर और तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. उस ट्रक को पुलिस के द्वारा जांच करने पर 496 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. बताया जाता है कि शराब की यह खेप झारखंड से बिहार मंगाई गई थी. झारखंड से शराब को ट्रक से पटना लाया जा रहा था. धनरूआ थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह (SHO Deenanath Singh) ने बताया कि उस ट्रक से कुल 4 हजार 401 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त किया और इसमें शामिल धंधेबाजों का पता लगाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- सिवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका
मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी ओर वाहन चेकिंग के दौरान बिना चालान के गिट्टी लदा दो हाइवा को पुलिस ने जब्त किया. दरअसल पुलिस को देख चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिस को उसपर शक हुआ. शक के आधार पर जांच किया तो चालान न होने की बात सामने आई. बहरहाल, इस पूरे मामले पर धनरुआ थाना प्नभारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि मध निषेध कानून बिहार के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर ड्राइवर और शराब की खेप लाने वाले शराब माफिया की तलाश में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें-ETV BHARAT APP