पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रमंडल में जीविका दीदियों को मशरूम उत्पादन के लिए ट्रेनिंग (Training for Mushroom Cultivation) दी जा रही है. यह कार्यक्रम चार दिनों के लिए रखा गया है. इससे जुड़कर कई महिलाएं अपने जीवन में खुद ही आत्मनिर्भर और स्वरोजगार करने के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं. भूमि संरक्षण विभाग की ओर से मसौढ़ी के जमालपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में मशरुम उत्पादन से किसान बना आत्मनिर्भर, अन्य किसानों के लिए भी बना प्रेरणास्त्रोत
जीविका दीदियों को मशरूम उत्पादन ट्रेनिंग: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल छाजन विकास 2.0 के अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. इसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मसौढ़ी के जमालपुर में 30 महिलाओं को इसके तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है. कई महिलाओं ने तो खुद ही जीविका टीम में मिलकर स्वावलंबी बनने की शुरुआत कर दी है. गांव की महिलाएं जीविका से जुड़ने के बाद आत्मनिर्भर बनने की कोशिश में लगी हुई है.
"यहां महिलाओं को स्वयं सहायता समूह और जीविका दीदियों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये लोग यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद गांव की महिलाओं को भी प्रशिक्षित करेंगी". - अशोक सिंह, ट्रेनर, भूमि संरक्षण विभाग
जीविका को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश: भूमि संरक्षण विभाग के अशोक सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद जीविका दीदी खुद ही स्वावलंबी बन सकेंगी. यहां से चार दिवसीय प्रशिक्षण के बाद ये सभी लोग भी दूसरी महिलाओं को प्रशिक्षित कर सकेंगी.
बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी: आज के समय में सबसे अधिक बेरोजगारी से बिहार में लोग जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को रोजगार की तलाश होती है, जिसके लिए सरकार ने अब मसौढ़ी के गांव-गांव में मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण देने की शुरुआत की है. जिससे जीविका दीदी मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकेगी.