पटना: बिाहर की राजधानी पटना के दानापुर स्थित बिहार रेजीमेंट केंद्र में 8 बिहार और 12 बिहार बटालियन का स्थापना दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर बिहार रेजीमेंट केंद्र के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ पूजा एवं खाने का भी आयोजन किया गया. वहीं इस दौरान सेनिकों के इतिहास को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
1 जनवरी 1965 को हुई थी 8 बिहार बटालियन की स्थापना: बता दें कि 8 बिहार बटालियन की स्थापना 1 जनवरी 1965 को मेजर बलबीर सिंह के नेतृत्व में दानापुर में की गई थी. वहीं 12 बिहार बटालियन की स्थापना 1 जनवरी 1976 को लेफ्टिनेंट कर्नल केएस मान के नेतृत्व में दानापुर में ही की गई थी. अपनी स्थापना से लेकर अभी तक बिहार रेजीमेंट की यह दोनों बटालियन पूरी तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा में लगी हुई हैं.
सैनिकों ने अपने साहस का परचम लहराया: युद्ध काल हो या शांति काल दोनों ही मौकों पर इन बटालियन के वीर बहादुर सैनिकों ने अपने साहस व शौर्य का परचम लहराया है. अनेक मौकों पर इनके वीर बिहारी सैनिकों ने दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं और इसी प्रदर्शन को लगातार ऊंचा रखा है.
शहीदों को दी श्रद्धांजलि: आज बिहार रेजीमेंट केंद्र के वीर स्मृति स्थल पर इन बटालियन के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर बिहार रेजीमेंट केंद्र के उपसमादेष्टा कर्नल उपजीत सिंह रंधावा समेत सैकड़ो वीर सैनिकों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर पुष्पचक्र वीर स्मृति स्थल पर इन बटालियन के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
सैनिकों का इतिहास प्रेरणादायक: बता दें कि बिहार के सैनिकों का इतिहास काफी ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक रहा है. भारतीय सेना के इतिहास में बिहार रेजिमेंट के योद्धाओं की बहादुरी, वीरता एवं विजेता रहने की निशानी स्वर्णाक्षरों में अकित है.
बिहार के नाम 3 अशोक चक्र: बिहार रेजिमेंट को पराक्रम के लिए अब तक 03 अशोक चक्र, 03 महावीर चक्र, 12 कीर्ति चक्र, 16 वीर चक्र, 47 शौर्य चक्र, 06 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 11 अति विशिष्ट सेवा मेडल 38 विशिष्ट सेवा मेडल, 07 युद्ध सेवा मेडल, 187 सेना मेडल, 03 जीवन रक्षक पदक, 40 मेंशन-इन-डिस्पैच, 08 रक्षा प्रमुख प्रशस्ति पत्र, 443 थलसेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र, 77 उप थलसेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र, और 837 जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र, 03 बैटल ऑनर और 03 थियेटर ऑनर सम्मान समेत कई सम्मान मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़े- पटना में मनाया गया बिहार रेजीमेंट केंद्र का स्थापना दिवस, सैनिकों के इतिहास को किया गया याद