पटना: देश और राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी है. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल के कई प्रखंडों में रविवार को 41 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह से यहां पर अब कोरोना मरीजों की संख्या 769 हो गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार : कोरोना संक्रमितों और मौतों के ग्राफ में उछाल, हर रोज 12000 से ज्यादा नए केस और दो अंकों में मौतें
हालांकि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाके को बांस-बल्ली से घेरकर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल में 120 लोग स्वस्थ हो गए हैं. इन्हें कोविड सेंटरों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है.
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में रविवार को हुए कोविड जांच की रिपोर्ट
मसौढी प्रखंड:
- आरटीपीसीआर:-00
- एंटीजन:-210
- टीकाकरण:-30
- पॉजिटिव:-21
धनरूआ प्रखंड:
- आरटीपीसीआर:-16
- एंटीजन:-125
- टीकाकरण:-20
- पॉजिटिव:-09
पुनपुन प्रखंड:
- आरटीपीसीआर:-00
- एंटीजन:-109
- टीकाकरण:-99
- पॉजिटिव:-11
अनुमंडल अस्पताल
- आरटीपीसीआर:-84
- एंटीजन:-00
- टीकाकरण:-20
- पॉजिटिव:-0