ETV Bharat / state

यशवंत सिन्हा ने की यात्रा की शुरुआत, कई जिलों में लोगों से करेंगे जनसंवाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज से तीसरे मोर्चे के चुनाव-प्रचार का शुरुआत कर दी है. इसके तहत वे बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों से जन संवाद भी करेंगे. अपनी यात्रा की शुरुआत उन्होंने पटना के गांधी मैदान स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण, बिहार विधानसभा के पास शहीद स्मारक और जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 9:28 PM IST

पटना: पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मंगलवार से 'बदलो बिहार बनाओ बेहतर बिहार' स्लोगन के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में सिन्हा ने पटना में जय प्रकाश नारायण, शहिद स्मारक, जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने मौके पर नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी दोहराया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज से तीसरे मोर्चे के चुनाव-प्रचार की शुरुआत कर दी है. इसके तहत वे बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों से जन संवाद भी करेंगे. बता दें कि अपनी यात्रा की शुरुआत उन्होंने पटना के गांधी मैदान स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण, बिहार विधानसभा के पास शहीद स्मारक और जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की. उनके इस यात्रा मे पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, देवेंद्र प्रसाद यादव, राज्य के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और लोजपा सेकुलर के सत्यानंद शर्मा सहित अन्य नेताओं के जिलों की यात्रा करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सांप्रदायिक शक्तियों को जड़ से उखाड़ना है मकसद'
यात्रा की शुरुआत करते हुए मीडिया संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने जो प्रतिबंध लगाए हैं. उसके बावजूद बिहार को बदलने के लिए हम यात्रा करेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का अनुपालन करते हुए लोगो से जन संवाद भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मकसद नीतीश कुमार सरकार के शोषणकारी और सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकना है. गौरतलब है कि इस अभियान मे सिन्हा ऐसे नेताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जो न तो एनडीए और ना ही महागठबंधन खेमे के हैं.

पटना: पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मंगलवार से 'बदलो बिहार बनाओ बेहतर बिहार' स्लोगन के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में सिन्हा ने पटना में जय प्रकाश नारायण, शहिद स्मारक, जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने मौके पर नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प भी दोहराया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज से तीसरे मोर्चे के चुनाव-प्रचार की शुरुआत कर दी है. इसके तहत वे बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों से जन संवाद भी करेंगे. बता दें कि अपनी यात्रा की शुरुआत उन्होंने पटना के गांधी मैदान स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण, बिहार विधानसभा के पास शहीद स्मारक और जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की. उनके इस यात्रा मे पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, देवेंद्र प्रसाद यादव, राज्य के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और लोजपा सेकुलर के सत्यानंद शर्मा सहित अन्य नेताओं के जिलों की यात्रा करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सांप्रदायिक शक्तियों को जड़ से उखाड़ना है मकसद'
यात्रा की शुरुआत करते हुए मीडिया संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने जो प्रतिबंध लगाए हैं. उसके बावजूद बिहार को बदलने के लिए हम यात्रा करेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का अनुपालन करते हुए लोगो से जन संवाद भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मकसद नीतीश कुमार सरकार के शोषणकारी और सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकना है. गौरतलब है कि इस अभियान मे सिन्हा ऐसे नेताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जो न तो एनडीए और ना ही महागठबंधन खेमे के हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.