पटना: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के मौके पर आज पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार के राजधानी पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया. जहां पर लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाया.
इस मौक पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. सुशील मोदी ने कहा कि अटल जी का दूरदर्शी नेतृत्व ने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
वहीं, 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पाटलिपुत्रा पार्क में भी राजकीय समारोह के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के मोरा तालाब इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई. इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़
छपरा के समाहरणालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस समारोह श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. छपरा समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन और जिले के वरीय और कनीय अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.