मसौढ़ी: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के पुनपुन में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या (Former Mukhiya shot dead in Punpun) कर दी गई है. अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वो अपने घर में जमीन विवाद से जुड़े किसी मामले को लेकर पंचायती कर रहे थे. उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. पूरा मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के केंवड़ा पंचायत का है.
ये भी पढ़ें- बक्सर में बदमाशों ने पूर्व मुखिया को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व मुखिया नरेश सिंह सुबह करीब दस बजे अपने घर पर बैठकर जमीन विवाद से जुड़े किसी मामले में पंचायती कर रहे थे. इसी दौरान बदमाश पूर्व मुखिया के घर पर पहुंचा और उनपर गोली चला दी. गोली लगते ही मुखिया अचेत होकर गिर गये. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
एक अन्य शख्स को भी मारी गोली: बताया जा रहा है कि पुनपुन थाना क्षेत्र के केंवड़ा पंचायत में पूर्व मुखिया नरेश सिंह को उनके घर पर बदमाशों ने गोली मारी है. वहीं, बदमाशों ने पूर्व मुखिया के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी गोली मारी है. जिन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उक्त व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
तीन बार रह चुके थे मुखिया: बताया जा रहा है कि नरेश सिंह अपने क्षेत्र से तीन बार मुखिया रह चुके थे और वह लोगों में भी बहुत लोकप्रिय थे. स्थानीय लोगों के बीच वह मुखिया जी के नाम से ही जाने जाते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.