पटना: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 10455 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मरीजों को न अस्पतालों में बेड मिल रहे हैं और न अस्पताल में भर्ती लोगों को ऑक्सीजन. जरूरी दवाओं की भी किल्लत है. वहीं दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. जिसके बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: पैरोल अर्जी पर शहाबुद्दीन को दिल्ली हाई कोर्ट का सुझाव, तिहाड़ में ही परिवार से मिलें
24 घंटे में 277 मरीजों की मौत
बता दें कि कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान 28 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं, आज मौत के आंकड़ों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में 277 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी ने बालकोट हवाई हमले का मांगा सबूत
अस्पताल में चल रहा इलाज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले ही तिहाड़ जेल में बंद 90 से ज्यादा कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था. जिसके बाद जेल के अंदर हड़कंप मच गया. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में ही तिहाड़ केंद्रीय कारागार के 50 से ज्यादा कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया था. फिलहाल शहाबुद्दीन को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है.