पटनाः राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. जहां पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया (Rameshwar Chaurasia Joined BJP) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (State President Sanjay Jaiswal) ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः बोचहां सीट और MLC चुनाव को लेकर NDA में गहमागहमी, BJP-VIP में आर-पार की लड़ाई
आपको बता दें कि रामेश्वर चौरसिया पहले भी भारतीय जनता पार्टी से ही विधायक रह चुके थे. वो नोखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थाम लिया था. अब फिर से वह बीजेपी में वापस आ गए.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में दिया निर्देश- कहा, 'जल्द बनाएं सड़कों के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी'
लोक जनशक्ति पार्टी (R) के नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने बुधवार को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं. पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले चौरसिया ने बीजेपी को छोड़कर एलजीपी का दामन थामा था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP