पटना: मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 19 फरवरी से 24 मार्च तक बिहार विधानमंडल का बजट सत्र की मंजूरी दे दी गई. 19 फरवरी को बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन में विधानमंडल का सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.
'कैसा भविष्यवक्ता है नाबालिक की तरह व्यवहार'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जदयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि कैसा भविष्यवक्ता है नाबालिक की तरह व्यवहार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- कटिहार: ठंड में अलाव सेंकना पड़ा महंगा, आग में झुलसने से महिला की मौत
पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा...
- 4 दिन की सत्र की बात कर रहे थे.
- अब एहसास हुआ कितना लंबा सत्र हो रहा है
- लेकिन छपास रोग है, ट्विटर बबुआ बने हुए हैं, फेसबुक पर और बयान देकर नेता बनना चाहते हैं.
- तेजस्वी यादव जी विधायिका का ज्ञान यदि नहीं है तो बजट सत्र में बेउर और तिहाड़ में जो आपके रोल मॉडल हैं उनसे ज्ञान लेकर आइएगा जैसा सवाल रहेगा वैसा जवाब मिलेगा.
विपक्ष संख्या बल में मजबूत
सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा और यह सत्र लंबा चलेगा. 19 फरवरी से 24 मार्च तक सत्र चलेगा. इस बार विपक्ष संख्या बल में भी मजबूत है. ऐसे में कानून व्यवस्था से लेकर किसान के मुद्दे तक सरकार की मुश्किलें बढ़ना तय है. लेकिन जदयू के पूर्व मंत्री का दावा है कि सरकार हर तरह से तैयार है और जैसा सवाल विपक्ष का रहेगा जवाब भी उसी ढंग से दिया जाएगा.