पटनाः जदयू कार्यालय में टिकट मांगने वालों की भीड़ पिछले 2 दिनों से देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री के पहुंचने के कारण पार्टी कार्यालय में काफी गहमागहमी है. वहीं टिकट मांगने वालों में कई पूर्व मंत्री और विधायक भी हैं.
जदयू कार्यालय में टिकट मांगने वालों की भीड़
पूर्व मंत्री और मुजफ्फरपुर मामले से चर्चा में आई मंजू वर्मा वर्मा जी टिकट मांगने जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ और कई विधायक भी नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन, पूर्व विधायक गुड्डी देवी भी पहुंची है. कई पूर्व विधायक भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से टिकट मांगने पहुंचे हैं. मंगलवार को भी नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी और आज सुबह 11 बजे से ही कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम चल रहा है.
मुख्यमंत्री कल भी करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात
मुख्यमंत्री कल भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार 1000 से अधिक बायोडाटा आया है. उसमें से बड़ी संख्या में बायोडाटा की लिस्टिंग हुई है और उन्हीं में से अधिकांश लोगों को बुलाया जा रहा है. ऐसे पूर्व मंत्री और विधायकों को विशेष तौर पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज बुलाया गया है.