पटना : बिहार विधानसभा कीं 2 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022 ) होने वाला है. मोकामा की सीट पर घमासान मचा हुआ है. महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (By Election Mahagathbandhan Candidate) हैं, तो भारतीय जनता पार्टी ने वहां ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को टिकट दिया है. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने अपने तरफ से जीत का दावा करती नजर आ रहीं हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में उपचुनाव: मिशन 2024 से पहले सेमी फाइनल तो नीतीश कुमार के फैसले का होगा लिटमस टेस्ट
'मोकामा में जेडीयू के लोग ही नीलम देवी को हराएंगे': बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि जदयू के लोग कहीं न कहीं अनंत सिंह की पत्नी को हराने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन जनता दल यूनाइटेड के जो वहां के नेता हैं वह लगातार अनंत सिंह की पत्नी को हराने की कोशिश कर रहे हैं. जिस तरह उनका प्रयास चल रहा है कहीं न कहीं वह सफल होंगे और उस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है. जनता ने भी देखा है कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली कैसी है और किस तरह वह देशभर में काम कर रही है.
'जेडीयू के बड़े नेता की वजह से अनंत का ये हाल': जीवेश मिश्रा ने कहा कि जनता का भी विश्वास नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे कार्य पर ज्यादा हुआ है और उपचुनाव में जनता बीजेपी का साथ देगी. जनता दल यूनाइटेड के साथ पहले भी अनंत सिंह का कैसा रिश्ता रहा है वह सब लोग जानते हैं. आज अनंत सिंह जहां हैं, जिस स्थिति में हैं, वहां तक ले जाने वाला अगर कोई है तो जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता ही हैं. उन्हीं के कारण वह उस स्थिति पर पहुंचे हुए हैं. इसलिए कभी भी जनता दल यूनाइटेड नहीं चाहेगा कि मोकामा सीट पर अनंत सिंह की पत्नी की जीत हो.
''इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता लगातार मोकामा में काम कर रहे हैं. क्षेत्र में ऐसा बहुत कुछ दिख रहा है, जिससे स्पष्ट है कि जदयू के लोग जमकर अनंत सिंह की पत्नी का मोकामा में विरोध कर रहे हैं. इस बार मोकामा की जनता ने जो मन बनाया है उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की भारी जीत सुनिश्चित है.''- जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता
3 नवंबर को गोपालगंज और मोकामा में मतदान: 3 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी, जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने निर्देशित किया है कि 8 नवंबर के पहले तक विधानसभा उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.
गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव: बिहार में मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक रहे अनंत सिंह के सजायाफ्ता घोषित होने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. वहीं गोपालगंज में प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री रहे सुभाष सिंह की बीमारी से मौत हो जाने के कारण सीट खाली हुई थी. बिहार के 2 विधानसभा सीटों में मोकामा (178) और गोपालगंज (101) पर उपचुनाव के अलावा महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, उत्तर प्रदेश के गोला, गोरखनाथ और उड़ीसा के धमनगर (एससी) पर विधानसभा का उपचुनाव होगा.