पटना: लंबे समय से बीमार चल रहे बिहार और झारखंड के पूर्व राज्यपाल एम रामा जोइस का मंगलवार को निधन हो गया. परिवार के सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा के पूर्व सदस्य 88 वर्षीय जोइस उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. उन्होंने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी काम किया था.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर सेना बहाली: फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी, पुलिस ने कराया उठक बैठक
जोइस का जन्म 27 जुलाई 1932 को शिवमोग्गा में हुआ है. उन्होंने ने बीए किया था और कानून की डिग्री ली थी. वह शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे. उन्होंने शिवमोग्गा और बेंगलुरु में पढ़ाई पूरी की. कुवेम्पु विश्वविद्यालय ने एमराम जोइस को डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि से सम्मानित किया. उनके दो बच्चे और तीन पोते हैं। उनके बेटे एमआर शैलेंद्र और बेटी एमआर तारा बेंगलुरु में वकील हैं.
एम रामा जोइस का कार्यकाल
वहीं, उन्होंने 1959 में एक वकील के रूप में दाखिला लिया और एस के वेंकटरांगा अयंगर के चैंबर में थे. उन्हें 1977 में कर्नाटक हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. उन्हें मई 1992 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. वह अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में एक प्रतिष्ठित लेखक थे. उन्होंने कानून से जुड़ी कई किताबें लिखी थीं.