नई दिल्ली/पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के एम्स में उनको इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. उन्होंने बीमारी के चलते ही लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने से मना कर दिया था. मंगलवार की रात सुषमा स्वराज इस दुनिया को छोड़कर चली गई है.
सुषमा स्वराज एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सदस्य थीं. उन्होंने विदेश मंत्री के रूप में अपनी सेवा प्रदान की. उनके निधन की सूचना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. सुषमा स्वराज का हाल चाल जानने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन अस्पताल पहुंचे थे. मंगलवार की रात एम्स में दिल का दौरा पड़ा. निधन की खबर सुनते कई नेता एम्स पहुंच रहे हैं.
पहले ट्रांसप्लांट हो चुका है किडनी
बता दें कि 2016 में एम्स में सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. उसके बाद से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्यायें थीं. सुषमा स्वराज पहले मोदी सरकार में देश की पहली महिला विदेश मंत्री बनी थीं. हालांकि स्वास्थ्य का हवाला देकर इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. जिस कारण से उन्हें मंत्री भी नहीं बनाया गया.
शाम को किया था ट्वीट
मंगलवार की शाम को ही सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर अनुच्छेद 370 में बदलाव किये जाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दिया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. '