पटना: राजधानी की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को पुलिस ने पूर्व पार्षद नागेश्वर राय की हत्या का खुलासा किया है. इस मामले में शामिल कुल चार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार और उसके तीन साथी शामिल हैं. उनके पास से एक जिंदा कारतूस, दस हजार रुपये नकद और हत्या के समय पहना हुआ हेलमेट भी बरामद किया गया है. बता दें कि 1 सितंबर को अपराधियों ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में पूर्व पार्षद नागेश्वर राय की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
अपराधियों ने जुर्म किया स्वीकार
1 सितंबर को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड को लेकर एसएसपी गरिमा ने एक टीम गठित की. स्पेशल टीम ने छानबीन तेज कर दी. इसी बीच पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली. जिसके अनुसार पता चला कि पूर्व पार्षद नागेश्वर राय का कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा था. पुलिस ने इस एंगल से छानबीन शुरु कर दी. तकनीकी अनुसंधान के जरिए पुलिस ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुंडा चौक इलाके से चार लोगों को हिरासत में लिया. जब पुलिस ने अपराधियों से सख्ती से पूछताछ की, तो अपराधियों ने नागेश्वर राय हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
साढ़े चार लाख रुपये में तय हुई थी सुपारी
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पूर्व पार्षद नागेश्वर राय की हत्या के एवज में साढ़े चार लाख रुपये देने की बात तय हुई थी. जिसमें से अपराधियों को एडवांस के तौर पर पचास हजार रुपये भी दे दिए गए थे. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे नागेश्वर राय के नजदीकी परिजनों का हाथ है. उनके एक रिश्तेदार केदार राय ने हत्या के लिए पैसे दिए थे. फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल केदार राय के साथ अन्य तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के क्राइम रिकॉर्ड को भी खंगाल जा रहा है