पटना: बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी विपक्ष के द्वारा जातीय गणना को लेकर जमकर हंगामा किया गया. आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जब विधान परिषद में पहुंची तो उन्होंने साफ कहा कि जातीय गणना को लेकर जो लोग सवाल उठा रहे है उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर केंद्र की सरकार पूरे देश में जातीय गणना क्यों नहीं करा रही है.
केंद्र सरकार कराये देश का जातीय गणना: आगे राबड़ी देवी ने कहा कि अगर इनको भरोसा नहीं है तो पूरे देश का केंद्र सरकार जातीय गणना करा ले, सब कुछ साफ हो जाएगा. इसमें हंगामा करने की क्या बात है, ये लोग जानबूझकर ऐसा कर रहे है जो उचित नहीं है. बता दें कि लगातार बीजेपी के सदस्य दोनों सदन के जातीय गणना के आंकड़े को लेकर हंगामा कर रहे हैं. वो सदन की कारवाई को बाधित कर रहे है. उनका कहना है कि यादव और मुस्लिम की आबादी बढ़ाई गई है. जिसे लेकर आज राबड़ी देवी ने जवाब दिया है. उन्होंने साफ साफ कहा की बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए ऐसा कर रही है.
"जो लोग ये जतीय गणना पर सवाल उठा रहे हैं, वो बताए कि केंद्र की सरकार पूरे देश में जातीय गणना क्यों नहीं करा रही है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो ऐसा कर रही है." -पूर्व सीएम राबड़ी देवी
अमित शाह ने जातीय गणना पर उठाये थे सवाल: बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान जतीय गणना को लेकर कई सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा था कि "लालू यादव और नीतीश कुमार ने जातिगत सर्वे में तुष्टिकरण की राजनीति की है. पिछड़ों और अति पिछड़ों के साथ अन्याय किया गया है. उनकी संख्या को कम कर के दिखाया गया है. साथ ही मुसलमान और यादवों की संख्या अधिक करके दिखाई गई, जिससे पिछड़ों के हितों का नुकसान हुआ है."
यह भी पढ़ेंः
Amit Shah Bihar Visit: 'एक बार नहीं 11 बार बिहार आएं क्या फर्क पड़ता है', मंत्री सुमित सिंह का हमला
RJD On Amit Shah: 'अमित शाह के चेहरे पर खौफ था, लालू-नीतीश के गठबंधन से परेशान हैं वो'