ETV Bharat / state

पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार - पटना में 5 तस्कर गिरफ्तार

पटना में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम और आलमगंज थाना की पुलिस के संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान गिट्टी से लदे ट्रक से कई लीटर शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

विदेशी शराब बरामद
विदेशी शराब बरामद
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 1:50 PM IST

पटना: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी के पास का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम और आलमगंज थाना की पुलिस के संयुक्त छापामारी की. इस दौरान गिट्टी से लदे ट्रक से कई लीटर शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना का वार्डों में खस्ताहाल

विदेशी शराब बरामद
पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिट्टी से लदे ट्रक से विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस की माने तो यह तस्कर गिट्टी भरे ट्रक में विदेशी शराब छिपाकर डिलेवरी देने जा रहे थे. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जहां पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गिट्टी लदे ट्रक को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ.

5 तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की ओर से गिट्टी से लदे ट्रक में 1800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर झारखंड से लेकर हरियाणा तक सभी राज्यों के हैं.

पटना: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी के पास का है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम और आलमगंज थाना की पुलिस के संयुक्त छापामारी की. इस दौरान गिट्टी से लदे ट्रक से कई लीटर शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना का वार्डों में खस्ताहाल

विदेशी शराब बरामद
पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिट्टी से लदे ट्रक से विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस की माने तो यह तस्कर गिट्टी भरे ट्रक में विदेशी शराब छिपाकर डिलेवरी देने जा रहे थे. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जहां पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गिट्टी लदे ट्रक को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ.

5 तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की ओर से गिट्टी से लदे ट्रक में 1800 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर झारखंड से लेकर हरियाणा तक सभी राज्यों के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.