पटना: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जुलाई महीने के लिए दक्षिण पश्चिम मानसून वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो जुलाई महीने में 94 से 106 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. जुलाई महीने में पूरे देश में बारिश का एलपीए 280.4 मिली मीटर है. मौसम विभाग की माने तो भूमध्य रेखीय प्रशांत महासागर पर ला-नीना की स्थितियां बनी हुई है जो मानसून के दौरान अच्छी बारिश का संकेत है और यह स्थिति पूरे मॉनसून अवधि के दौरान बने रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: बिहार में व्रजपात से 16 लोगों की मौत, मृतक आश्रितों को 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा
सीतामढ़ी में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज: इधर, बिहार में मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Bihar Weather Update) की माने तो बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली और सर्वाधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही औसत अधिकतम तापमान 36° सेल्सियस रहा. विगत 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: बिहार में 2 दिनों में आंधी और वज्रपात से 17 लोगों की मौत, आश्रितों को मिलेंगे 4-4 लाख
पटना में 24.0 मिलीमीटर बरसात: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो बीते 24 घंटे के दौरान रजौली में 59.2 मिलीमीटर सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई इसके बाद श्रीपालपुर में 58.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. वहीं बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में 24.0 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. वैज्ञानिकों ने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और उपग्रहीय तस्वीरों से ज्ञात होता है कि पूरे प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
सीमांचल में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से बिहार के गंगीय क्षेत्र होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक विस्तारित है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान (Monsoon Active In Bihar) है, इसके साथ मेघ गर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान है. वहीं मौसम विभाग ने सीमांचल के किशनगंज और पूर्णिया जैसे इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. यहां के लोगों से अपील किया है कि बारिश के दौरान खुले में ना रहे और ऊंचे पेड़ पौधे और बिजली के खंभे से दूर रहें. बारिश के दौरान किसी पक्के मकान की शरण में जाएं.