पटना : दानापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर के चार दुकानों पर छापेमारी कर वहां से खाद्य पदार्थों के 9 से अधिक सैपल जांच के लिए भेजे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दंशेखर सुपर मार्केट, अरविंद मंडल कॉम्पलेक्स, संजय ट्रेडर्स, अनिल किराना दुकान, लजीज गोल्ड रेस्टोरेंट से जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.
अधिकारी ने बताया कि प्रतिष्ठान में अनुज्ञप्ति प्रदर्शित नहीं पाया गया साथ ही प्रतिष्ठान में खाद्य पदार्थों की रख-रखाव की अच्छी व्यवस्था भी नहीं थी. जो कि गलत है. लिहाजा निबंधन को रद्द करते हुए अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया गया है. प्रतिष्ठान का अनुज्ञप्ति बोर्ड के नाम से ना होकर मदर प्रतिष्ठान के नाम से पाया गया. इसे संशोधित करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- ग्राहकों की आस में मिठाई दुकानदार, पहले के मुकाबले महज 30% ही हो रही बिक्री
होली पर्व में मिलावटी पनीर बिक्री की भी जांच की गई है. पनीर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. दानापुर बाजार में दो दुकानों में औचक निरीक्षण के बाद सभी दुकानों बंद हो गये . सगुना मोड़ के बिरयानी महल का औचक निरीक्षण के क्रम में अनुज्ञप्ति प्रदर्शित नहीं होने के कारण प्रदर्शित करने का सख्त निर्देश दिया गया है.