दानापुर : दानापुर के सगुना मोड़ के पास बिरयानी महल सहित तीन रेस्टोरेंट में फूड विभाग ने छापेमारी की. टीम ने खाने में इस्तेमाल होने वाले सामग्री के कुछ सैंपल भी लिए. जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा.
जांच टीम ने बताया कि रेस्टोरेंट के किचन की भी तलाशी ली गई. जिसमें बहुत सारी खामियां पाई गई. बताया जाता है कि बिरियानी महल में खाने को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके बाद छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें- दानापुर में ट्रेन से 80 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि दानापुर सगुना मोड़ पुलिस चौकी के समीप बिरयानी महल और रामजयपाल रोड स्थित ऑन सौप व माखन भोग दुकान से सैम्पल लिया गया.